कोविड-19 संक्रमित उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह दिल्ली एम्स में शिफ्ट Social Media
भारत

कोविड-19 संक्रमित उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह दिल्ली एम्स में शिफ्ट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीती रात फेफड़ों में संक्रमण के चलते आज सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है...

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। हाल ही दिनों में कोरोना की चपेट में आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का देहरादून में ही इलाज चल रहा था, लेकिन आज सोमवार को उन्‍हेें दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया गया।

CM रावत देहरादून से दिल्ली के एम्स में शिफ्ट :

सामने आई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीती रात फेफड़ों में संक्रमण के चलते उन्हें दिल्ली लाया गया है। वे पहले दून अस्पताल (देहरादून) में एडमिट थे, लेकिन यहां से दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया गया है।

सीने में इंफेक्शन का चला पता :

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फिज़िशियन डॉ. एन.एस. बिष्ट के मुताबिक, उनके सीने में इंफेक्शन का पता चला है। 18 दिसंबर को कोविड-19 पॉज़िटिव मिले रावत को हल्का बुखार होने पर रविवार रात दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देहरादून के दून अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, एक हफ्ते पहले तक वह डॉक्टरों के दिशा निर्देश पर होम आइसोलेशन में थे, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि, 18 दिसंबर को कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा था कि, ''मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और symptoms भी नहीं हैं। अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूँगा। मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।''

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक हफ्ते पहले तक डॉक्टरों के दिशा निर्देश पर होम आइसोलेशन में थे, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT