उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  Social Media
भारत

चम्पावत में CM धामी ने विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण, कही यह बात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) इस समय चम्पावत में हैं। सीएम धामी यहां बैठक करने के साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल हुए।

Sudha Choubey

चम्पावत, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) इस समय चम्पावत में हैं। पुष्कर सिंह धामी आज बुधवार को यहां समीक्षा बैठक करने के साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। पुष्कर सिंह धामी ने यहां मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

पुष्कर सिंह धामी ने कही यह बात:

बता दें कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चम्पावत में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित भी किया। चम्पावत में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि, "चंपावत उपचुनाव में मुझे ऐतिहासिक जीत दिलाने हेतु मैं चंपावत की जनता को नमन करता हूं।"

उन्होंने कहा कि, "कुछ दिन पहले हमारी सरकार का 100 दिन का कार्यकाल पूरा हुआ है, हमने समर्पण एवं प्रयास के भाव से इन 100 दिनों में कार्य किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम निरंतर उत्तराखण्ड को विकास पथ पर आगे बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे।"

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कहा कि, "पिछले 8 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का मान-सम्मान इस दुनिया में बढ़ा है। मोदी जी का सपना है कि हर व्यक्ति को पक्का घर मिले, हमारी सरकार उनके सपने को साकार करने हेतु कार्य कर रही है।"

उन्होंने कहा कि, "COVID19 के दौरान अत्यंत विकसित देशों की भी व्यवस्था चरमरा गई थी। ऐसे में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के वैज्ञानिकों ने दो-दो वैक्सीन बनाई एवं अपने देश के साथ ही अन्य देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराने का कार्य किया।"

UPES की पूरी टीम को दी बधाई:

इससे पहले CM पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में UPES की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि, "मैं UPES की पूरी टीम को बधाई देता हूँ, इन्होंने आज खिलाड़ियों के लिए और बच्चों को खेल में आगे लाने के लिए दो योजनाएं-विजय और ज्योति शुरू की हैं। अपेक्षा करता हूं कि, अन्य क्षेत्रों में भी अनेक कामों को आगे बढ़ाने का काम उनके माध्यम से होगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT