उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज गुरूवार को देहरादून में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई।
लोन की प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए :
इस दौरान बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, ''केंद्र व राज्य की विभिन्न योजनाओं का आमजन तक पूरा लाभ पहुंचे, इसके लिए लोन की प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। राज्य सरकार ने 5 सालों में राज्य की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है, इसके लिए विभागों और बैंको को भी समन्वय से कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिलों व ब्लॉक स्तर पर बैंकर्स समिति की नियमित बैठक हो।''
शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में CM धामी :
इसके अलावा आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमर शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा- सालम क्षेत्र के लोगों ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई, इस हेतु मैं सालम की धरती को नमन करता हूँ। अमृत महोत्सव के अंतर्गत हमने मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले हजारों क्रांतिकारियों को याद किया, इस हेतु मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करता हूं।
स्वतंत्र भारत के पिछले 75 वर्षों में देश ने अनेकों उपलब्धियां हासिल की है। हमारे शहीदों ने जिस भारत की कल्पना की थी, हम निरंतर उस ओर अग्रसर हैं। वर्तमान में भारत सभी क्षेत्रों में निरंतर आगे बढ़ रहा है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
आगे उन्होंने कहा- आज देश की सीमा पर यदि दुश्मन की ओर से गोली आती है तो उसका जवाब गोले से दिया जाता है, यह नया भारत है, शहीदों ने ऐसे ही भारत की कल्पना की थी। हमने संकल्प लिया है कि हम उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे। UKSSSC मैं भ्रष्टाचार का प्रकरण मेरे सामने आते ही मैंने इसकी जांच STF को दे दी है। इसमें अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, आगे भी कार्रवाई जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।