बंगाल में नेताजी की जयंती पर जबरदस्त हलचल-CM बनर्जी ने निकाला पैदल मार्च Social Media
भारत

बंगाल में नेताजी की जयंती पर जबरदस्त हलचल-CM बनर्जी ने निकाला पैदल मार्च

पश्चिम बंगाल में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पैदल मार्च निकाला। आठ किमी लंबा पैदल मार्च करने के बाद सभा को संबोधित कर कहा...

Author : Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। वैसे पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी सरगर्मी काफी तेज हैं। इस बीच आज 23 जनवरी को भारत माता के सच्चे सपूत, महान देशभक्त और क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पैदल मार्च निकाला।

पैदल मार्च के बाद सभा को किया संबोधित :

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ये पैदल मार्च आठ किमी का था और इस दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक भी इस मार्च में मौजूद रहे हैं। CM ममता बनर्जी ने पैदल मार्च के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए पहले पदयात्रा में शामिल होने के लिए सभी लोगों का शुक्रिया किया।

केंद्र सरकार पर बोला हमला :

साथ ही CM ममता बनर्जी ने नेताजी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग की और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ''बीजेपी लोगों को बांटना चाहती है, मेरी लड़ाई देश के लिए है।''

नेताजी बहुत ही सच्चे इंसान थे और एकता में विश्वास रखते थे। हम इस दिवस को देश नायक दिवस के रूप में मना रहे हैं। उनकी पार्टी ने 23 जनवरी 2022 तक उनके जयंति समारोह को मनाने के लिए एक कमिटि का भी गठन किया है।
CM ममता बनर्जी

CM ममता बनर्जी ने बताया- आजाद हिंद फौज के नाम पर एक स्मारक, राजारहाट में बनाया जाएगा। नेताजी के नाम पर एक विश्वविद्यालय भी स्थापित किया जा रहा है, जिसे राज्य द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित किया जाएगा और उसका विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ टाई-अप होगा।

देश नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए CM ममता बनर्जी ने और क्‍या-क्‍या कहा ये आप नीचे दिए गए इस ट्वीट में देेख सकते हैं-

बता दें कि, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर बंगाल राज्‍य में आज जबरदस्त हलचल है, क्‍योंकि एक तरफ भाजप इस दिवस को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मना रही है। ताे वहीं दूसरी ओर टीएमसी जहां सुभाष चंद्र बोस की जयंति को 'सेनानायक दिवस' के रूप में मना रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT