गुजरात, भारत। दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा आज गुरूवार को गुजरात की जनता को बिजली फ्री देंगे की पहली गारंटी का वादा किया है। दरअसल, दिल्ली के CM एवं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल आज गुजरात के सूरत में है, इसी दौरान उन्होंने यह ऐलान किया है।
AAP सरकार बनने के बाद हर परिवार की बिजली फ्री होगी :
इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के सूरत में कहा- 1 जुलाई से हमने पंजाब में बिजली फ्री की है, लोग चाहते हैं कि, गुजरात में भी बिजली फ्री हो जाए। जो हमने दिल्ली और पंजाब में किया है वही गुजरात में करेंगे। AAP की सरकार बनने के बाद 3 महीने के अंदर गुजरात में 300 यूनिट हर परिवार की बिजली फ्री होगी।
पहली गारंटी हम बिजली के मुद्दे पर लेकर आए हैं, जो गारंटी दे रहे हैं, वह पूरी करेंगे अगर पूरी ना हो तो अगली बार वोट मत देना।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
हम चुनावी जुमला नहीं कहते, जो कहते हैं वो करते हैं :
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि, ''कई पार्टियां चुनाव से पहले आकर कहती हैं कि हमारा "संकल्प पत्र" है। जब चुनाव के बाद उनसे पूछो कि आपने 15-15 लाख रूपए देने का वादा किया था तो कहते हैं कि वो तो "जुमला था"। हम चुनावी जुमला नहीं कहते, हम जो कहते हैं वो करते हैं।''
सबसे बड़ी समस्या गुजरात के लोगों की है महंगाई, खर्चे बढ़ते जा रहे हैं आमदनी नहीं बढ़ रही लोगों के लिए घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है। महंगाई में भी सबसे ज्यादा मुश्किल हो रहा है बिजली का बिल।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
उन्होंने यह भी बताया कि, ''पिछले कुछ महीनों में कई बार गुजरात आने का मौका मिला। लोगों से बातचीत हुई और उनकी समस्याओं के बारे में जानने का मौका मिला। पिछली बार जब गुजरात आया तो प्लेन में मेरे बगल में एक आदमी बैठा था, जिसने मेरा हाथ कसकर पकड़ा और कहा गुजरात को बचा लीजिए। उसने कहा सब लोग डरे हुए हैं कोई विकल्प नहीं है जाएं तो किसके पास जाएं।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।