पंजाब, भारत। अगले साल होने वाले विधानसभा को लेकर नेताओं को चुनावी राज्यों का दौरा करने सिलसिला शुरू कर राजनीतिक पार्टियों का अपने-अपने काम की तारीफ कर रहे हैं। इस बीच आज बुधवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब दौरे पर हैं।
व्यापारी और उद्योगपतियों के साथ संवाद :
पंजाब में भी अगले साल विधानसभा होने है, ऐसे में CM अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के जालंधर पहुंचे और जालंधर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने व्यापारी और उद्योगपतियों के साथ संवाद किया। इसके बाद CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- ऐसा नहीं है कि निरीक्षक राज, लाल फीताशाही खत्म नहीं की जा सकती। बस ऊपर बैठे लोगों की नीयत खराब है। अगर ऊपर ईमानदार मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल बैठा होगा, तो मैं चुनौती कर सकता हूँ कि सारा ढांचा ठीक हो जाएगा। ऐसा नहीं है कि यह हो नहीं सकता, दिल्ली में हमने करके दिखाया है।
पुराने सभी क़ानून ठीक किए जाएंगे, जितने क़ानूनों की ज़रूरत नहीं है वह ख़त्म किए जाएंगे। ऐसी प्रणाली बनाई जाएगी कि जो पहले से मौज़ूद उद्योग है उन्हें सरकार के ऊपर समय बर्बाद करने की ज़रूरत नहीं है वह अपने काम में समय बिताएं।अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री
पंजाब के कारोबारियों के लिए CM केजरीवाल की 10 बड़ी घोषणा-
24x7 पावर
लालफीताशाही का अंत
3-6 महीनों में सभी वैट रिफंड
इन्फ्रास्ट्रक्चर को ठीक करें
वृद्धि शुल्क की समाप्ति
हफ्ता प्रणाली का अंत
गुंडा टैक्स की समाप्ति
साझेदार के रूप में काम करेंगे
शांतिपूर्ण पंजाब
एमएसएमई के लिए धक्का
एक बार केजरीवाल, AAP को मौका देकर देखो :
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने आगे यह भी कहा- व्यापारियों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए बादलों को बोला- उन्होंने कहा चुनाव के बाद कर देंगे, केप्टन को बोला- वो भी कहते चुनाव के बाद कर देंगे। एक बार केजरीवाल, AAP को मौका देकर देखों। मैं यकीन दिलाता हूँ कि आप सब को भूल जाओगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।