दिल्‍ली-पंजाब के CM ने अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का किया दौरा Social Media
भारत

दिल्‍ली-पंजाब के CM ने अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का किया दौरा

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के CM भगवंत मान ने दिल्ली दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का दौरा किया।

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में मौजूदा स्वास्थ्य और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए आज सोमवार को फिर राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं और प्रमुख स्वास्थ्य और स्कूली शैक्षणिक संस्थानों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ स्कूली शिक्षा और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल भी है।

अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का किया दौरा :

दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे और पंजाब के प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली के शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता द्वारा दिल्ली के शिक्षा मॉडल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

CM भगवंत मान की प्रतिक्रिया :

डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का दौरा करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिक्रिया भी आई है, जिसमें उन्‍होंने कहा, ''मैंने यहां कई छात्रों से बात की और वे पहले कहां पढ़ते थे ये पूछा। उन्होंने यहां दाखिला लेने के लिए बड़े निजी स्कूलों को छोड़ दिया। उनका कहना है कि, यहां सुविधाएं ज्यादा हैं। इन छात्रों के पास नए विचार हैं... यह मन को झकझोर देने वाला है।''

यह अगले स्तर की शिक्षा है। कुछ ऐसा जिसके बारे में बड़े स्कूल सोच भी नहीं सकते, उसे सरकारी स्कूलों ने लागू कर दिया है। डिजिटल शिक्षा हो रही है। बड़ी कंपनियों का सहयोग है। मैंने अमेरिका-कनाडा में ऐसे स्कूल देखे हैं लेकिन भारत में नहीं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

बता दें कि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने दिल्‍ली दौरे के दौरान ग्रेटर कैलाश, चिराग एन्क्लेव में मोहल्ला क्लीनिक के अलावा कौटिल्य शासकीय सर्वोध्या बाल विद्यालय चिराग एन्क्लेव का भी दौरा करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT