CM जगन मोहन रेड्डी Social media
भारत

आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अब विशाखापट्टनम-CM जगन मोहन रेड्डी का ऐलान

दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान आंध्र प्रदेश के CM वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने ऐलान किया कि, विशाखापट्टनम शहर राज्य की राजधानी बनने जा रहा है। मैं आप सभी को विशाखापट्टनम आमंत्रित करने आया हूं।

Priyanka Sahu

आंध्र प्रदेश, भारत। दक्षिण भारतीय राज्य आंध्रप्रदेश की राजधानी बदल गई है, अब आंध्रप्रदेश की राजधानी अमरावती (Amravati) नहीं होगी, क्‍योंकि आज मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी द्वारा प्रदेश की राजधानी के नाम में बड़ा बदलाव करते हुए नई राजधानी का ऐलान किया है।

अब विशाखापट्टनम होगी आंध्रप्रदेश की राजधानी :

दरअसल, अब विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) को दक्षिण भारतीय राज्य आंध्रप्रदेश की नई राजधानी के रूप में जाना जाएगा। इस बारे में आज दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने ऐलान किया और कहा कि, ''विशाखापट्टनम शहर राज्य की राजधानी बनने जा रहा है। मैं आप सभी को विशाखापट्टनम आमंत्रित करने आया हूं जो आने वाले दिनों में हमारी राजधानी बनने जा रहा है। मैं भी आने वाले महीनों में विशाखापट्टनम में शिफ्ट हो जाऊंगा।"

हम विशाखापत्तनम में 3 और 4 मार्च को आयोजित होने वाले आंध्र प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए मैं आपको हमारे खूबसूरत राज्य में आमंत्रित करता हूं। मैं आप सभी को व्यक्तिगत रूप से शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए आया हूं। साथ ही विदेशी और घरेलू निवेशकों से आग्रह किया कि, वे हमारे पास आएं और देखें कि आंध्र प्रदेश राज्य में व्यापार करना कितना आसान है। आप ना केवल यहां आएं बल्कि विदेशों में अपने सहयोगियों के सामने इसे लेकर एक अच्छा और एक मजबूत शब्द भी रखें।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी

बता दें कि, इससे पहले 3 राजधानी शहर बनाने की योजना थी, इसमें ''अमरावती, विशाखापत्तनम और कुरनूल' शामिल थे, लेकिन इस फैसले को वापस लेने के बाद अमरावती को ही राजधानी बनाया गया। इस दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी द्वारा विशाखापट्टनम को राज्य प्रशासन की सीट के रूप में प्रस्तावित करते हुए यह स्पष्ट कर दिया था कि, राज्य का भविष्य डिसेंट्रलाइज्ड डेवलपमेंट में है। मुख्यालय के रूप में यह राज्य के राज्यपाल का आधार भी होगा, जबकि विधायिका अमरावती से कार्य करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT