दिल्ली, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज शनिवार को दिल्ली के नजफगढ़ में 'शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल' का उद्घाटन किया। इस मौके पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी मौजूद रहे। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने छात्रों से देश के लिए जीने-मरने की भावना को आत्मसात करने का आह्वान किया।
बता दें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज Armed Forces Preparatory School का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पूरा स्कूल देखा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, "एक साल में इसकी तैयारी पूरी हुई और पहले बैच की शुरूआत कर रहे हैं।"
सीएम केजरीवाल ने कही यह बात:
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "दिल्ली में कोई सैनिक स्कूल नहीं था। हमने एक साल पहले तैयारी शुरू की थी, लेकिन यह नहीं पता था कि, स्कूल एक साल में तैयार हो जाएगा। मैं दिल्ली और देश की तरफ से उन लोगों का आभार जताता हूं, जिन्होंने एक साल के भीतर इस सपने को साकार कर दिखाया।"
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि, "स्कूल में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं और छात्रों को विभिन्न सशस्त्र बलों की प्रवेश परीक्षा प्रणाली के अनुसार प्रशिक्षित किया जाएगा।"
शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल के उद्घाटन पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "दिल्ली में आज पहला शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल चालू हुआ है, दिल्ली में जो बच्चे सेना में जाने चाहते थे, ये स्कूल उनके लिए है। इस स्कूल में कोई भी गरीब बच्चा प्रवेश ले सकता है।"
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "ये स्कूल फ्री है यहां बच्चों के लिए होस्टल है। यहां पर सभी सुविधाएं हैं और फ्री में हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि, यहां से निकले हुए बच्चे फौज का नेतृत्व करेंगे और देश की सेवा करेंगे।"
वहीं, 'आर्म्ड फोर्सेज स्कूल' में शिक्षा और अन्य सुविधाएं मुफ्त होने की बात को रेखांकित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, वह हमेशा एक ऐसी शिक्षा प्रणाली चाहते थे, जहां अमीर और गरीब एक साथ पढ़ सकें। उन्होंने बताया कि, सेवानिवृत्त अधिकारियों को छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।