CISCE Result 2021: CISCE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट किए जारी Social Media
भारत

CISCE Result 2021: CISCE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट किए जारी

CISCE Result 2021: CISCE ने आज ICSE 10th, ISC 12th बोर्ड रिजल्‍ट जारी कर दिया है। शनिवार दोपहर को परिषद ने 3 लाख से अधिक छात्रों के रिजल्ट की घोषणा की है।

Author : Priyanka Sahu

CISCE Result 2021: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज 24 जुलाई को ICSE 10th, ISC 12th बोर्ड रिजल्‍ट जारी कर दिया है। इस बारे में आज शनिवार दोपहर परिषद ने 3 लाख से अधिक छात्रों के रिजल्ट की घोषणा की है।

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। इस साल 2021 में ICSE पास प्रतिशत 99.98 फीसद और आईएससी पास प्रतिशत 99.76 फीसद है। ICSE परिणाम में लड़कियों और लड़कों दोनों ने 99.98 फीसद पास प्रतिशत हासिल किया है। आईएससी के लिए, लड़कों और लड़कियों  का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमश: 99.86 और 99.66 फीसद रहा।

आधिकारिक वेबसाइट पर स्टूडेंट्स देख सकते है अपना रिजल्ट :

अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के बारे में जानकारी-

  • सबसे पहले ICSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org Open करें।

  • वेबसाइट खुलते ही होम पेज पर आपको 'रिजल्ट 2021' लिखा दिखेंगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद आपको ICSE या ISC में से किसी एक का चयन करना होगा।

  • फिर आपसे विशिष्ट आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा।

  • इसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।

  • रिजल्ट देखने के बाद आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

बता दें कि, यह लगातार दूसरा साल है, जब बोर्ड ने आईसीएसई और आईएससी के विद्यार्थियों का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया है। कोरोना के संक्रमण के चलते वर्ष 2020 में जब देशव्यापी लॉकडाउन लागू हुआ था, तो इस दौरान तत्कालीन चल रही बोर्ड परीक्षाओं के कई प्रश्नपत्रों को रोकना पड़ा था। तो वहीं, इस साल 2021 में भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया था, इसकी वजह से इस बार भी आईएससीई और आईएससी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया और मूल्यांकन नीति के हिसाब से रिजल्‍ट जारी करने का निर्णय लिया गया। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT