सिनेमा प्रेमियों के लिए खुश खबर- प्रकाश जावड़ेकर ने किया ये बड़ा ऐलान Social Media
भारत

सिनेमा प्रेमियों के लिए खुश खबर- प्रकाश जावड़ेकर ने किया ये बड़ा ऐलान

सिनेमा हॉल को 100% कैपेसिटी से खोले जाने को लेकर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का आज सुबह-सुबह ये बयान आया कि, देश में फरवरी से 100% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुल सकते हैं...

Author : Priyanka Sahu

राज एक्सप्रेस। देश में फैली महामारी कोरोना की वजह से मार्च, 2021 से ही लागू हुए लॉकडाउन के कारण कई सेवाएं बंद थीं, लेकिन अब कोरोना का संक्रमण पहले की तुलना से कम होने के बाद सरकार ने कई नियमों के साथ एक-एक करके लगभग सभी बंद सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दे रही है, जिसमें सिनेमा हॉल भी थे। हालांकि, पहले सिनेमाघरों को 50% दर्शक क्षमता के साथ ही खोलने की अनुमति दी गई थी, लेेकिन आज सिनेमा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है।

100% कैपेसिटी से सिनेमा हॉल खुलने की अनुमति :

दरअसल, आज सुबह-सुबह से सिनेमा हॉल को 100% कैपेसिटी से खुले जाने को लेकर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बयान आया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि, ''देश में 1 फरवरी से सिनेमा हॉल को 100% क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी जा सकती है। हम ज़्यादा से ज़्यादा ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहित करेंगे और दो शो के बीच में थोड़ा समय रहेगा, ताकि एकदम भीड़ ना हो। सैनिटाइजेशन और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।''

साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने ये भी कहा- सिनेमा हॉल में कोविड-19 संबंधित सभी दिशनिर्देशों का पालन किया जाएगा। OTT पर चलने वाले कुछ सीरियल के बारे में बहुत शिकायतें आई हैं उसका संज्ञान लिया गया है। OTT की फिल्म, कार्यक्रम, डिजिटल अख़बार पर प्रेस काउंसिल, केबल टेलीविजन, सेंसर बोर्ड का कानून लागू नहीं होता था। इनके संचालन के लिए जल्द ही सुचारू व्यवस्था की घोषणा की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT