राज एक्सप्रेस। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सुरक्षा व्यवस्था में चूक होने को लेकर LJP पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस मामले को लेकर चिंता जताई है।
चिराग पासवान ने कही यह बात:
नालंदा में CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई चूक पर LJP (रामविलास) पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि, "मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) के ऊपर दो बार हमला होता है, तो यह चिंता का विषय है कि, CM ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता के भीतर सुरक्षा का भाव कैसे आएगा। इस मामले की जांच होनी चाहिए।"
चिराग पासवान ने आगे बात करते हुए कहा कि, "जो अधिकारी सुरक्षा में तैनात थे, उन्हें भी चिन्हित करने की ज़रुरत है।"
चिराग पासवान ने किया ट्वीट:
इससे पहले भी चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा कि, "प्रदेश के मुखिया की सुरक्षा मे बार-बार चूक होना गंभीर विषय है, मुख्यमंत्री जी को शीघ्र मामले की जांच करवा कर लगातार हो रहे हमलों के पीछे की वजह का पता लगाना चाहिए।"
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "नालंदा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की सभा में हुई बम विस्फोट की घटना अत्यंत चिंता का विषय है। यह दूसरी बार है, जब नीतीश कुमार जी की सुरक्षा में चूक हुई है। मैं उम्मीद करता हूँ कि, मुख्यमंत्री जी स्वस्थ और सुरक्षित होंगे।"
बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में एक जनसंवाद कार्यक्रम स्थल पर उनसे महज कुछ फुट की दूरी पर मंगलवार को पटाखे का धमाका होने से अफरा-तफरी मच गई। यह दूसरी बार है, जब नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हुई है। इससे पहले 27 मार्च को पटना के पटना के बख्तियारपुर में सीएम नीतीश पर हमला हुआ था। बख्तियारपुर में स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र की प्रतिमा के उद्घाटन के दौरान सीएम नीतीश पर एक युवक ने पीछे से मुक्का चला दिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।