प्रशांत किशोर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पलटवार Social Media
भारत

प्रशांत किशोर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पलटवार, कही यह बात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पर पलटवार किया है। नीतीश कुमार ने उन पर आरोप लगाया है कि, वो कांग्रेस में जेडीयू का विलय कराना चाहते थे।

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पर पलटवार किया है। हाल ही में उन्होंने बयान देते हुए प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि, प्रशांत जो कभी मेरे घर में रहते थे, मेरे लिए काम करते थे, आज वह बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।

नीतीश कुमार ने कही यह बात:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान देते हुए कहा कि, "प्रशांत किशोर के दावे के बारे में पूछे जाने पर कि नीतीश कुमार ने उन्हें हाल ही में एक पद की पेशकश की है बिहार CM ने कहा,"यह झूठ है, उन्हें जो बोलना है बोले, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है। 4-5 साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था कि, कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी का विलय कर लीजिए।"

नीतीश कुमार से जब सवाल पूछा गया कि, "प्रशांत किशोर ने कहा कि, उन्हें पद का ऑफर दिया गया था। इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि, यह पूरी तरह गलत है। मैंने कोई ऑफर नहीं दिया, वो ऐसे ही बोलते रहते हैं। कुछ नहीं है, उनकी जो मर्जी बोलते रहें। अब उन पर रोजाना क्या बोलते रहें।"

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बोला था हमला:

जानकारी के लिए बता दें कि, प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला किया था। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि, चाहे नीतीश कुमार उन्हें उत्तराधिकारी बनाएं या उनके लिए सीएम की कुर्सी छोड़ दें, लेकिन वह जेडीयू के लिए काम नहीं करेंगे।

प्रशांत किशोर जन सुराज अभियान के तहत बिहार की अपनी 3500 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पर हैं। प्रशांत किशोर ने बताया था कि, मैं नीतीश कुमार से मिलने गया था, ताकि ये बता सकूं कि, कितना भी बड़ा प्रलोभन दीजिएगा, जनता से जो वादे कर दिए हैं, उससे पीछे नहीं हटने वाले।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT