World Health Day 2023: हेल्थ समस्याओं के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है। इस बार 'हेल्थ फॉर ऑल’ की थीम पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा हैं। इस मौके पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाये देते हुए प्रदेशवासियों को अपने स्वस्थ के प्रति संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया हैं।
सीएम बघेल ने कही ये बात :
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आज वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर प्रदेशवासियो को अपने स्वस्थ के प्रति सचेत करते हुए संकल्प लेने की बात कही हैं। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- "आज ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’🏥 है। इस वर्ष ‘हेल्थ फॉर ऑल’ की थीम पर इसे विश्व भर में मनाया जा रहा है। सबके निरोग रहने की कामना के साथ समाज के हर वर्ग को सुलभ चिकित्सा सेवा पहुंचाने के लिये हमारे प्रयास लगातार जारी हैं"
"सस्ती दवाई, सबको इलाज, यही संकल्प है हमारा आज"CM भूपेश बघेल
वर्ल्ड हेल्थ डे की नींव
विश्व स्वास्थ्य दिवस लोगो के स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, कमजोर लोगों की सेवा करने और दुनिया को सुरक्षित रखने के उद्देश्य के साथ1948 में दुनिया के सभी देशों ने एक साथ मिलकर WHO की नींव रखी थी, जिससे लोगों को अच्छे स्वास्थ और अपने शरीर को हेल्दी रखने में मदद मिल सके। आज यानी 7 अप्रैल के दिन विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुरुआत डब्ल्यूएचओ के फाउंडेशन डे के रूप में की गयी थी। इसकी शुरुआत के दो साल के बाद 1950 में पहली बार विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को दुनियाभर में मनाया गया था। जिसके बाद से यह अभी तक हर साल मनाया जाता हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।