हाइलाइट्स-
राजधानी के माना बस्ती में लाखों के डकैती का मामला आया सामने।
लूटपाट मामले पर विजय शर्मा ने जारी किया बयान।
विजय शर्मा ने कहा- जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। माना बस्ती इलाके में 4 नकाबपोश बदमाशों ने देर रात घर के सदस्यों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती की है। बताया जा रहा है कि, लूटेरे घर में रखें लाखों के जेवरात नगदी समेत 10 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। वहीं, इस लूटपाट मामले पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान आया सामने:
राजधानी के माना बस्ती में हुए लाखों के डकैती के मामले में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, रायपुर में कोई चाकूबाजी की घटना या गैंगवार की घटना नहीं आ रही है। पिछले 15 दिनों से सभी ने रिलैक्स महसूस किया होगा। इस घटना में पूरी उम्मीद है कि, सभी आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे। दंड के प्रावधान भी ऐसे करने की कोशिश है कि, सभी को सबक मिले और अपराध करने से पहले 100 बार सोचे, वरिष्ठ अधिकारियों से इस घटना की जानकारी ली जाएगी।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को रात्री लगभग 3 से 4 बजे के आसपास चार नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में कटर मशीन से पहले दरवाजा को काटा और अंदर दाखिल हो गए। परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट और अलग अलग कमरे में बंधक बनाकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित 10 से 15 लाख रुपये से अधिक की लुटपाट की गई थी।
माना बस्ती के रहवासियों ने बताया कि, इलाके के दो-तीन घरों में भी देर रात डकैतों ने घुसकर वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था, लेकिन चीखने चिल्लाने के कारण डकैत मौके से फरार हो गए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।