Union Minister Smriti Irani Kotri Public Meeting Raj Express
छत्तीसगढ़

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कोतरी में कहा- भूपेश बघेल ने शराब बंदी करने की झूठी सौगंध खाई, गंगाजल का अपमान

Union Minister Smriti Irani Kotri Public Meeting : यह बात महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कोतरी विधानसभा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने छत्तीसगढ़ के कोतरी में जनसभा को किया सम्बोधित।

  • कहा, जिसने माँ गंगा की झूठी कसम खा ली ऐसे लोगों के बहकावे में न जाओ।

  • कुछ लोग ऐसे है जो गौ हत्या का पाप लेकर राहुल गांधी के साथ साथ यात्रा में चलते।

Union Minister Smriti Irani Kotri Public Meeting : कोतरी, छत्तीसगढ़। राष्ट्र का उत्थान महिला को सशक्त करने से होगा, अगर कसी ने महिला को संरक्षित रखते हुए केंद्र बिंदु बनाया तो वो है नरेंद्र दामोदरदास मोदी। मैं और अरुण भैया कुछ समय पहले रायपुर में थे उस दौरान हम मातृ शक्ति को मजबूत करने की योजना बना रहे थे उस दौरान भूपेश बघेल मातृ शक्ति को छलते हुए गंगाजल को हाथ में रखकर सौगंध खा रहे थे कि, प्रदेश में शराबबंदी करेंगे। अब आप बताइये क्या कभी आपने गंगाजल को हाथ में लेकर झूठी सौगंध खाने का पाप किया है? मैं आश्चर्यचकित हूँ हमारी आस्था का केंद्र बिंदु माँ गंगा की भी कांग्रेस ने झूठी कसमें खाई है। जिसने माँ गंगा की झूठी कसम खा ली ऐसे लोगों के बहकावे में न जाओ और 17 तारीख को भाजपा का बटन दबाओ। यह बात महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कोतरी विधानसभा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।

कोतरी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, मैं अरुण जी का विशेष धन्यवाद प्रकट करती हूँ आपने गोवर्धन पूजा के लिए सबको शुभकामनाये प्रेषित की है। भाजपा के लोग गौ पूजा और गौ संवर्धन की बात करते है वहीं दूसरे खेमें कुछ लोग ऐसे है जो गौ हत्या का पाप लेकर राहुल गांधी के साथ साथ यात्रा में चलते है। में आज आपके समक्ष अपने अध्यक्ष अरुण साव जी के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आई हूँ। भारी संख्या में निष्ठावान नेता अरुण भैया को वोट देकर कमल की बटन दबाकर सेवा करने का मौका दें।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ने राम मंदिर की प्राण -प्रतिष्ठा में आने का न्यौता दिया

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, मैं रहने वाली हूँ अमेठी की और उसके पास है अयोध्या जी, मैं अरुण भैया से कहती हूँ भैया कभी घर आओ और सबको संग ले आओ, अयोध्या जी के दर्शन कर आओ, अयोध्या जी में भगवान राम जी का मंदिर बन रहा है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। हमारी समाज ने 500 साल का इन्तजार किया है धर्म के लिए धैर्य दिखाया है। कांग्रेस वाले राम भक का मजाक उड़ाते थे, हम कहते थे हम मंदिर वही बनाएंगे कांग्रेस कहती थी तारीख नहीं बतायेंगे, तो अब तारीख सुन लो ... तारीख है 22 जनवरी, सब-मिलकर थोड़ा तेज बोलिये गांधी खानदान तक आवाज जानी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT