हाइलाइट्स
भाजपा के चुनावी प्रचार में जुटी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।
उन्होंने कहा, भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए की घूस दी।
रमन सिंह ने कहा, दाऊ को अब सीएम पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए।
BJP Star Campaigner Smriti Irani : धमतरी, छत्तीसगढ़। "मैं स्तब्ध हूं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी दुबई के हवाला ऑपरेटर्स के माध्यम से चुनाव लड़ रही है। यह बात केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के धमतरी में कही है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 5 नवम्बर से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर थी, इस दौरान उन्होंने अलग-अलग विधानसभाओं में भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनावी प्रचार जनसभा और रोड शो किये है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि, कल रात महादेव ऐप चलाने वाले व्यक्ति ने खुलासा किया कि उन्होंने भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए की घूस दी है... भूपेश बघेल जी 2000 करोड़ का घोटाला शराब के माध्यम से भी कर चुके हैं।
भूपेश बघेल को अब सीएम पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए : रमन सिंह
इसके अलावा महादेव ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल के खिलाफ ईडी की जांच पर बीजेपी नेता रमन सिंह ने कहा, जब सब कुछ साबित हो गया है...भूपेश बघेल अब सीएम पद पर रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।