Anurag Thakur Press Conference Raj Express
छत्तीसगढ़

जो 5 साल में भूपेश सरकार नहीं दे पाई वो हम पांच सप्ताह के भीतर देंगे : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur Press Conference : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, पूरे छत्तीसगढ़ की जनता एक सुर में कह रही हैं कितना भागोगे भूपेश बघेल, बहुत हुआ सट्टे का खेल अब BYE-BYE भूपेश बघेल।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे छत्तीसगढ़।

  • राजधानी रायपुर में पत्रकार वार्ता को किया सम्बोधित।

  • भूपेश सरकार समेत कांग्रेस पर साधा निशाना।

Anurag Thakur Press Conference : रायपुर, छत्तीसगढ़। गारंटी लेनी है तो पीएम मोदी की (दी हुई) गारंटी लीजिए...जो पांच साल में नहीं दे पाई, वो है भूपेश बघेल सरकार हम पांच सप्ताह के भीतर देंगे, यह पीएम मोदी की गारंटी है..। यह बात मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही है।

महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले पर केंद्रीय मंत्री

इसके अलावा महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि, महादेव ऐप घोटाले के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम अपना चेहरा छिपा रहे हैं...अगर दिल्ली की शराब नीति घोटाले में शामिल लोग नहीं बच सकते हैं, यहां भी कोई नहीं बच पाएगा...।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि, झूठे दावे और वादे, कांग्रेस के नहीं नेक इरादे। मैं यहाँ आपको कांग्रेस के 2018 झूठे वादों को बताने के लिए यहाँ आया हूँ। कितना भागोगे भूपेश बघेल, बहुत हुआ अब सट्टे का खेल अब BYE-BYE भूपेश बघेल।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, 'राजस्थान में 19 पेपर लीक हुए और छत्तीसगढ़ में सिर्फ कांग्रेस के लोगों को रोजगार मिला...। हम पेपर लीक नहीं होने देंगे और हम देंगे'' युवाओं को रोजगार। यूपीएससी की तरह ईमानदारी से पीएससी परीक्षा भी होगी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, मातृ शक्ति को 500 रुपए महीना देंगे कहा था, नहीं दिया 500 रुपए में सिलेंडर देंगे कहा था, नहीं दिया पूर्ण शराबबंदी नहीं की 5 सालों में लाखों युवाओं को रोजगार नहीं दिया छात्रों को परिवहन की सुविधा देने का वादा किया था, नहीं दिया जमीन देंगे, घर देंगे कहा था, नहीं किया पीएससी में युवाओं के साथ खिलवाड़ किया गोठान में गड़बड़ी की है महादेव को भी नहीं छोड़ा। छत्तीसगढ़ पहला राज्य नहीं है मैं हिमाचल प्रदेश से आता हूं कांग्रेस ने हिमाचल की जनता को ठगा 11 महीने से मुंह दिखाने नहीं आए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT