धमतरी में दर्दनाक सड़क हादसा RE
छत्तीसगढ़

धमतरी में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूल बस और ट्रक की टक्कर, ड्राइवर समेत बड़ी संख्या में बच्चे हुए घायल

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, धमतरी जिले के नगरी-सिहावा रोड में सड़क दुर्घटना हुआ है। यहां स्कूल बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है।

  • धमतरी में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर।

  • ड्राइवर समेत बड़ी संख्या में बच्चे हुए घायल।

  • घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

धमतरी, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, धमतरी जिले के नगरी-सिहावा रोड में सड़क दुर्घटना हुआ है। यहां स्कूल बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल बस में सवार बच्चों में से आधा दर्जन बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। आज सुबह करीब 8 बजे नगरी-सिहावा रोड पर नगरी की ओर से विद्याकुंज स्कूल के स्कूली बच्चों को बस लेकर जा रही थी। वहीं, दूसरी ओर से तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करते हुए आई। इस दौरान दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन बच्चे और बस के ड्राइवर घायल हो गए हैं। हादसे में घायल हुए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद की और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी है, सभी की स्थिति सामान्य है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT