Tomato prices rise in MP and CG :छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में इन दिनों टमाटर के भाव बड़े हुए हैं। प्रदेश की कुछ सब्जी मंडियों में टमाटर 100 रुपए प्रति किलो के भी पार चला गया है। इससे आम जानता की जेब पर और भार पड़ेगा। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि अभी टमाटर के दाम में जल्द कमी नहीं आएगी। मात्र छत्तीसगढ़ ही नहीं मध्यप्रदेश समेत देश के कई बाज़ारों में टमाटर 100 रुपए प्रति किलो के पार चल रहा है। इसके चलते लोगों के खाने के जायके में कमी आना तय है।
क्यों हुई टमाटर के दाम में वृद्धि :
इन दिनों मानसून के चलते भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी मानसून खासा एक्टिव है। भारी बारिश के चलते टमाटर की फसल को नुकसान होता है। इसके कारण सप्लाई में कमी हुई औइ नतीज़ा टमाटर के दाम 100 रुपए प्रति किलो। गर्मियों के समय जयादा पैदावार होने से सब्ज़ियां सड़ जातीं हैं वहीं बारिश में फसल खराब होने के चलते इनके दाम आसमान छूने लगते हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुछ बाज़ारों में टमाटर 100 से 120 रुपए तक बिका।
अदरक 200 रूपए प्रति किलो
मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में अदरक 200 रूपए प्रति किलो तक पहुँच गया है। बारिश के समय अदरक की खपत बढ़ जाती है पर पानी गिरने से अदरक सढ़ जाता है जिसके इसके दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इसके अलावा गोभी, भिन्डी, लौकी, शिमलामिर्च लगभग सभी सब्ज़ियों के दाम बढ़ गए हैं।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों ही टमाटर के उत्पादन में अग्रणी राज्य
टमाटर के दामों में बढ़ोतरी का एक कारण चक्रवात बिपरजॉय भी है। ये छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में काफी एक्टिव था। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों ही टमाटर के उत्पादन में अग्रणी राज्य है लेकिन बारिश के प्रभाव के कारण यहाँ भी टमाटर 80 से 100 रुपए किलो तक बिक रहा है। हालांकि बारिश के कारण केवल टमाटर ही नहीं बल्कि अन्य सब्ज़ियों के दाम भी बढे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।