आज सीएम बघेल धमतरी का करेंगे दौरा Raj Express
छत्तीसगढ़

CM बघेल के आज के कार्यक्रम- बेरोजगारी भत्ता की राशि करेंगे ट्रांसफर, 2161 शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र...

Distribution of Appointment Letters to Teachers: 2161 शिक्षकों में सहायक शिक्षक के 2139 तथा व्याख्याता के 22 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को राशि अंतरित करेंगे।

  • जिला शिक्षा अधिकारियों को नियुक्त पत्र वितरण में सहयोग करने के निर्देश दिए।

  • मुख्यमंत्री राष्ट्रीय संत सम्मेलन एवं किसान मिलन समारोह कार्यक्रम में होंगे शामिल।

Unemployment Allowance Fund Transfer: रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह 11 बजे अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजनांतर्गत हितग्राहियों को राशि अंतरित करेंगे। इसके साथ सीएम ऑनलाईन कार्यक्रम के माध्यम से 2161 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल इसके अलावा राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण :

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ऑनलाईन कार्यक्रम के माध्यम से 2161 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इनमें सहायक शिक्षक के 2139 तथा व्याख्याता के 22 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। संचालक लोक शिक्षण ने इस संबंध में बस्तर एवं सरगुजा संभाग के जिला मुख्यालयों के कलेक्टर सभागार में अभ्यर्थियों को आज सुबह 10 बजे उपस्थित होने कहा है। उन्होंने संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को नियुक्त पत्र वितरण में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 1.40 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर आयेंगे और वहां से प्रस्थान कर दोपहर 2.10 बजे राजनांदगांव जिले के विकासखंड छुरिया के ग्राम सांकरदाहरा हेलीपेड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम सांकरदाहरा में दोपहर 2.15 बजे ‘राष्ट्रीय संत सम्मेलन एवं किसान मिलन समारोह‘ में शामिल होने के पश्चात् हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 4.05 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT