छत्तीसगढ़ में आज से बजट सत्र शुरु Raj Express
छत्तीसगढ़

आज आएगा CM साय सरकार का पहला बजट, 18 साल बाद तीसरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे बजट

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • आज आएगा सीएम विष्णु देव साय सरकार का पहला बजट।

  • 18 साल बाद तीसरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे बजट।

  • इससे पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह ने बजट पेश किए थे।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है। आज विष्णुदेव साय सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज बजट प्रस्तुत करेंगे। लगभग 18 साल बाद तीसरे वित्त मंत्री के रूप में ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। इससे पहले कांग्रेस सरकार में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और बीजेपी सरकार में पूर्व सीएम रमन सिंह बजट पेश किए थे।

साय सरकार का पहला बजट:

बता दें कि, विष्णु देव साय सरकार आज अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है। साल 2023 में प्रदेश में सरकार बनाने से पहले बीजेपी ने जनता से कई अहम वादे किए थे। अब उन वादों को पार्टी बजट में उतारने की कोशिश करेगी। बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश रहेगी। नवा रायपुर को हब बनाने के लिए विशेष बजट का प्रावधान हो सकता है। बजट में मोदी की गारंटी दिख सकती है, महिलाओं, किसानों और युवाओं पर विशेष फोकस हो सकता है। पिछली बार भूपेश सरकार ने 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ का बजट पेश किया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, इस बार का बजट उससे बड़ा ही होगा।

वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस साल के बजट में युवाओं को रोजगार, कौशल विकास से जोड़ने पर फोकस रहेगा। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर वाली केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं पर भी फोकस रहेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में लाइवलीहुड कालेज का विस्तार, माइक्रो एटीएम की पंचायत स्तर पर व्यवस्था करने पर बजट जारी किया जा सकता है। प्रदेश में नए इंडोर और आउटडोर स्टेडियम के निर्माण, छत्तीसगढ़ के स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं देने की स्कीमों को लांच किया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT