आज तेलंगाना दौरे पर हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल RE
छत्तीसगढ़

Telangana Election: आज तेलंगाना दौरे पर हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जनसभा को करेंगे संबोधित

तेलंगाना में होने वाले चुनाव के लिए सभी नेताओं ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तेलंगाना दौरे पर हैं। वो यहां जनसभा को संबोधित करेंगे।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • आज तेलंगाना दौरे पर हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज तेलंगाना में करेंगे प्रचार।

  • तेलंगाना में आयोजित बड़ी जनसभा को करेंगे संबोधित।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद आज राजस्‍थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। विधानसभा की 199 सीटों पर 1,863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्‍मत का फैसला पांच करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 मतदाता करेंगे। वहीं, सबसे अंतिम चुनाव तेलंगाना में होंगे। जिसके लिए सभी नेताओं ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तेलंगाना दौरे पर हैं।

बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जुट गए हैं। इसी बीच आज सीएम भूपेश बघेल तेलंगाना दौरे पर रहेंगे, जहां वे कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान सीएम बघेल बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें, तेलंगाना में चुनाव 30 नवंबर को होना है। यहां सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होंगे। वहीं, मतदान संपन्न होने के बाद 3 दिसंबर को एक साथ पांच राज्यों के परिणाम सामने आएंगे। जिसमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना राज्य के रिजल्ट आएंगे।

बीजेपी ने ये नेता भी तेलंगाना में करेंगे प्रचार:

वहीं, भूपेश बघेल के अलावा आज पीएम मोदी और जेपी नड्डा भी तेलंगाना में चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें, पीएम मोदी आज से तीन दिन के लिए तेलंगाना दौरे पर रहेंगे और अलग-अलग जगहों में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शनिवार को तेलंगाना में दौरा करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT