मध्यान्ह भोजन कर घर लौट जाते है बच्चे  Raj Express
छत्तीसगढ़

शाला प्रवेश उत्सव के बाद से शिक्षक मना रहे छुट्टी, मध्यान्ह भोजन के बाद घर लौट जाते है बच्चे

Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: मिडिल स्कूूल में दो शिक्षकों की पदस्थापना तो हुई, लेकिन शिक्षक आज तक स्कूल नहीं आये। स्कूल को खोलने और बंद करने के लिए एक चपरासी जरूर नियमित आता है।

Deeksha Nandini

हाईलाइट्स

  • 2 महीने से स्कूल में नहीं लगी बच्चों की क्लास।

  • मध्यान्ह भोजन करने आते है स्कूल।

  • शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से निश्चिन्त हुए शिक्षक।

Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार प्रयासरत है, लेकिन कई लापरवाह शिक्षकों की वजह से बच्चों के भविष्य पर फिर प्रश्न चिन्ह लग जाता है। कुछ ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है। जहां स्कूल में बच्चे तो छुट्टी मनाकर आ गये है पर शिक्षकों की छुट्टी ख़त्म नहीं हो रही है। यह मामला मनेन्द्रगढ़ जिले के स्कूल एमसीबी जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र विकासखंड भरतपुर का है।

बच्चे मध्यान्ह भोजन कर लौट जाते है घर

दरअसल, एमसीबी जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र विकासखंड भरतपुर के बडगांवकला गांव स्थित मिडिल स्कूूल में दो शिक्षकों की पदस्थापना तो हुई है, लेकिन शिक्षक आज तक स्कूल नहीं आये। स्कूल को खोलने और बंद करने के लिए एक चपरासी जरूर नियमित आता है। स्कूल में बच्चे सिर्फ मध्यान्ह भोजन करने के लिए आते और चले जाते हैं।

वहीं प्राथमिक स्कूल बघेल में शिक्षक बिना किसी सूचना के गायब रहते हैं, क्योंकि जब उनके देख रेख करने वाले सीएसी स्वयं नदारद रहते हैं। स्कूल के शिक्षक के पास छात्रावास अधीक्षक का भी प्रभार में है। स्थानीय जनपद सदस्य प्रकाश नारायण व सरपंच जीवनलाल ने बताया कि, कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होने से शिक्षक निश्चिन्त हो गए हैं, ऐसे में शिक्षा का स्तर और भी नीचे गिरता जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT