हाइलाइट्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला होगा रायपुर में।
रायपुर क्रिकेट संघ ने 3500 रुपए वाली टिकट के दाम घटाकर 2 हजार रुपए किये।
वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का चौथा सबसे बड़ा स्टेडियम।
T20 Cricket Match in Chhattisgarh : रायपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला राजधानी रायपुर में खेला जायेगा। इसके साथ ही रायपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मैच के टिकिट के दामों में भी कटौती की है। जिसकी वजह से इस मैच के लिए लोगों का उत्साह और भी बढ़ गया है। यह मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच रायपुर में 1 दिसंबर को होगा जिसके टिकट का अब न्यूनतम दाम 2 हजार रुपए होगा। जिसमें छात्रों के टिकट का दाम फिलहाल एक हजार रुपए ही है। न्यूनतम दाम को लेकर चल रहे विवाद का छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने कटौती कर यह हल निकाल लिया है। संघ ने 3500 रुपए वाली टिकट के दाम घटाकर 2 हजार रुपए कर दिए हैं।
रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की विशेषताएं :
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का चौथा और भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। इसका निर्माण 2006 में किया गया था और इसका उद्घाटन साल 2008 में किया गया था। इस स्टेडियम की क्षमता 65 हजार दर्शकों तक की है। रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह मैदान में साल 2013 में IPL के दो मैच खेले गए थे। इसके अलावा साल 2015 में दूसरी बार यहां आइपीएल व 2016 में घरेलू रणजी ट्राफी के मैच खेले गए थे। इसके अलावा मुश्ताक अली टी-20 और टी-20 चैलेंजर ट्राफी के मैच भी खेले गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।