सुशील आनंद शुक्ला का ओम माथुर के बयान पर तंज Raj Express
छत्तीसगढ़

सुशील आनंद शुक्ला का ओम माथुर के बयान पर तंज, कहा- BJP के पास छत्तीसगढ़ में कोई नेतृत्व नहीं

रायपुर, छत्तीसगढ़। सुशील आनंद शुक्ला ने ओम माथुर को घेरा है। उन्होंने बयान में बीजेपी के सभी नेताओं को सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के समझने बौना बताया है।

Deeksha Nandini

रायपुर, छत्तीसगढ़। बस्तर दौरे के बीच ओम माथुर के दिए बयान पर जुबानी जंग छिड़ गई है। ओम माथुर के दिए बयान पर गुरूवार को कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है जिसमे कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने ओम माथुर (Om Mathur) को घेरा है। उन्होंने बयान में बीजेपी के सभी नेताओं को सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के समझने बौना बताया है।

सुशील आनंद ने ओम माथुर पर साधा निशाना :

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने भाजपा के सभी नेता बौने हैं। भाजपा के द्वारा यह कहा जाना कि आने वाले चुनाव में कमल छाप को आगे करके चुनाव लड़ेगी कोई चेहरा सामने नहीं होगा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शुक्ला ने कहा कि कमल छाप पर लड़ने का निर्णय लेकर भाजपा ने मान लिया छत्तीसगढ़ में उसके पास नेतृत्व नहीं। भाजपा इसके पहले बयान देती थी कि वह छत्तीसगढ़ में नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ेगी। कर्नाटक चुनाव में बुरी तरह हार के बाद भाजपा मोदी के चेहरे को भी आगे करने से डर रही है।

मीडियावार्ता में माथुर ने कही ने यह बात :

माथुर ने बीते दिन बुधवार को जगदलपुर दौरे के दौरान मीडिया वार्ता सम्बोधित की थी। इस दौरान माथुर ने कहा- भाजपा कमल छाप के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी और बस्तर की 12 सीटों के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी। वो सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। माथुर लौट चुके हैं मगर उन्होंने यहां 4 दिनों से बस्तर संभाग के हर क्षेत्र का दौरा किया। सभी विधानसभा के कोर कमेटी के साथ, जिले की कोर कमेटी के साथ बैठकें की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT