छत्तीसगढ़ में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके RE
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, अंबिकापुर से 132 किमी दूर सिंगरौली रहा केंद्र

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें, सरगुजा के अंबिकापुर से 132 किमी दूर मध्यप्रदेश के सिंगरौली में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके।

  • अंबिकापुर से 132 किमी दूर सिंगरौली रहा केंद्र।

  • रिएक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 3.3 नापी गई है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। मध्यप्रदेश से सटे छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें, सरगुजा संभाग के अंबिकापुर से 132 किमी दूर मध्यप्रदेश के सिंगरौली में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। शुरुआती सूचना के अनुसार यहां 3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मध्‍य प्रदेश का सिंगरौली जिला इसका केंद्र बताया जा रहा है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने जानकारी देते हुए बताया, "आज मंगलवार को (26 दिसंबर) दो बजकर पचास मिनट पर भूकंप आया, जिसकी गहराई चार किलोमीटर गहरी थी।" हालांकि, कम तीव्रता वाले इस भूकंप में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के लिए बता दें कि, अंबिकापुर में 4 महीने पहले भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। 28 अगस्त, सोमवार रात उत्तरी छत्तीसगढ़ में 25 मिनट के भीतर भूकंप के दो झटके लोगों ने महसूस किए। रात आठ बजकर चार मिनट पर अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ जमीन हिलने लगी थी, करीब चार से पांच सेकेंड तक भूकंप का असर रहा। इससे लोग घबराकर अपने-अपने घरों, दुकान एवं आवासीय परिसर से बाहर निकल आए थे। काफी देर तक शहर में अफरातफरी की स्थिति बनी रही। वहीं, सरगुजा जिला फाल्ट जोन में है, जो कोरबा से सरगुजा के लखनपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर जिले के शिवप्रसादनगर क्षेत्र से होकर कोरिया जिले के सोनहत तक है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT