रायपुर, छत्तीसगढ़। भाजपा (BJP) सह प्रभारी नितिन नबीन ने बिरनपुर मामले (Biranpur Case) में कैबिनेट मंत्री और विधायक (Cabinet Minister and MLA) पर आरोप लगाया था। जिस पर कांग्रेस नेता (Congress Leader) सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने सोमवार को निशाना साधा है। सुशील आनंद ने कहा- नितिन नबीन (Nitin Nabin) से बिरनपुर मामले में पूछताछ होनी चाहिए। नितिन नबीन ने मदरसे में दंगे होने जैसी बात कही थी जिसके तीन दिन बाद बिरनपुर में हिंसा फैली।
रोजगार कार्यालय का घेराव पर सुशील आनंद :
भाजयुमो का रोजगार कार्यालय का घेराव को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, जबसे छत्तीसगढ़ बना पहली बार ऐसा हुआ कि हर विभाग में भर्ती निकली। बेरोजगारी दर आधी फीसदी से कम है, भाजपा को युवाओं की इतनी ही चिंता है तो वे पीएम मोदी के निवास का घेराव करें। भाजपा के नेता घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा युवाओं को रोजगार भी मिल रहा।
बीजेपी पर सुशील आनंद का निशाना :
कांग्रेस नेता (Congress leader) सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने सोमवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने बेमेतरा घटन की हिंसा पर दिए नितिन नबीन के बयान पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, नितिन नबीन से बिरनपुर मामले में पूछताछ होनी चाहिए। नितिन नबीन ने मदरसे में दंगे होने जैसी बात कही थी उसके तीन दिन बाद बिरनपुर में हिंसा फैली। नितिन का यह बयान बिरनपुर हादसे से तो कही कोई ताल्लुकात नहीं रखता? इसकी जांच होनी चाहिए। कहीं ऐसा तो नहीं की बिरनपुर हमले की साजिश के मुख्य षड्यंत्रकर्ता नितिन नबीन थे। पुलिस को इस मामले को संज्ञान लेकर जांच करनी चाहिए।
नितिन नबीन ने कहा था छत्तीसगढ़ में 100 साल में रामराज्य आएगा उनके इस बयान पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, नितिन नबीन बिहार से हैं बिहार में उन्होंने सरकार चलाई थी। छत्तीसगढ़ में पिछले साढ़े 4 सालों में रामराज्य की परिकल्पना साकार हो रही है। गरीबों, किसानों, युवाओं के लिए बेहतर काम हुआ और महिलाओं को बेहतर वातावरण मिल रहा। किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए। यही तो रामराज्य की परिकल्पना है। बिहार में लूट, डकैती, चोरी, बलात्कार जैसी घटनाएं हुई वे बिहार की तुलना छत्तीसगढ़ से करते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।