हाइलाइट्स-
चुनाव आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा करेंगे।
चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता को लेकर अरुण साव और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव का बयान।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी है। वहीं, चुनाव आयोग आज छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीख की घोषणा करने वाले हैं। इसी बीच चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता को लेकर अरुण साव और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने बयान दिया है।
अरुण साव ने कही यह बात:
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, "चुनाव आयोग आज चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगी। भारतीय जनता पार्टी तैयार है, छत्तीसगढ़ की जनता को इंतजार है कि, छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार मुक्त हो, छत्तीसगढ़ अपराध मुक्त हो, छत्तीसगढ़ खुशहाल और तरक्की की ओर बढ़े। उन्होंने कहा कि, इसके लिए चुनाव का इंतजार छत्तीसगढ़ की जनता को था। आज चुनाव आयोग तारीख की घोषणा कर सकती है।"
टीएस सिंहदेव ने कही यह बात:
आगामी विधानसभा चुनाव पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा कि, "जितना जल्दी(चुनाव) हो उतना अच्छा है... आजकल तो चुनाव के लिए तैयारी करने के लिए 5 साल होते हैं, जिस दिन से जिम्मेदारी मिलती है उसी दिन से आप जो भी काम करते हैं वह चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जाता है..."
बता दें कि, ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग सोमवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। साल के अंत तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इन सभी विधानसभाओं का कार्यकाल दिसंबर 2023 से लेकर जनवरी 2024 के बीच समाप्त हो रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।