दीपक बैज लौटे अपने गृह क्षेत्र, गांववालों ने किया शानदार स्वागत।
पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा के साथ अन्य नेताओं से की मुलाकात।
भेंट- मुलाकात के बाद मीडिया से की चर्चा।
दीपक बैज ने नेताओं को दिया पारम्परिक तोहफा
State Congress President Deepak Baij Statement: प्रदेश में 75 सीट जीतने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए हमारी टिकट बांटने की नीति एकदम स्पष्ट है। इस बार जिताऊ उम्मीदवार को ही कांग्रेस टिकट देगी। यह बात कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज अपनी नियुक्ति के दूसरे दिन अपने गृह क्षेत्र लौटे। इस दौरान गांव वालों ने मिलकर नव नियुक्त पीसीसी चीफ का जोरदार स्वागत किया है।
इस दौरान पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ने अपने समर्थकों के साथ दीपक बैज का बाजे गाजे और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। पूर्व विधायक होरा के निवास पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेसी नेताओं से भेंट-मुलाकात भी की। मीडिया से चर्चा करते हुए दीपक बैज ने कहा कि समय कम है और बड़ी जिम्मेदारी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोज 18 घंटे काम करने के लिए कहा गया है। प्रदेश में कांग्रेस के ऐसे विधायक जिनका प्रदर्शन कमजोर रहा है। उनके भविष्य के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि वह अभी नए है और इस संबंध में संगठन स्तर पर कोई भी निर्णय लिया जाएगा, तब जाकर इस पर सदन में चर्चा की जाएगी।
दीपक बैज ने नेताओं को दिया पारम्परिक तोहफा :
धमतरी में टिकट के संभावित प्रत्याशियों के सवाल पर उन्होंने सांकेतिक रूप से पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, पंकज महावर और आनंद पवार का नाम लेते हुए कहा कि यहां बड़े-बड़े नेता पहले से हैं। संगठन तय करेगा कि, किसे उम्मीदवार बनाना है। इसके बाद दीपक बैज ने धमतरी में हरेली के त्यौहार में दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ का पारंपरिक तोहफा नीम का पेड़ उन्हें स्थानीय नेताओं ने दिया। रेस्ट हाउस में धमतरी जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, दिवांगजन बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन बंद कमरे में चर्चा की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।