सीएम बघेल और सांसद विजय बघेल ने किया मतदान RE
छत्तीसगढ़

लंबी लाइन में खड़े होकर सीएम बघेल और सांसद विजय बघेल ने किया मतदान

CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वोट दिया। उनके अलावा लोकसभा सांसद पाटन से प्रत्याशी सांसद विजय बघेल ने मतदान किया।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • लंबी लाइन में खड़े होकर CM बघेल ने किया मतदान।

  • सांसद विजय बघेल ने किया मतदान।

  • छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी।

Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के बाद आज दूसरे चरण के लिए 70 सीटों में मतदान जारी है। 7 नवंबर को पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। बची सभी 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इनमें पाटन, अंबिकापुर और सक्ती विधानसभा समेत कई सीटों पर कांटे की टक्‍कर है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद विजय बघेल ने भी मतदान किया।

CM बघेल ने किया मतदान:

पाटन के कुरूदडीह के प्राइमरी स्कूल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वोट दिया। पाटन विधानसभा सीट में त्रिकोणीय मुकाबले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, यहां लड़ाई एकतरफा है। पाटन विधानसभा सीट से बीजेपी ने भूपेश बघेल के भतीजे विजय बघेल को टिकट दिया है। भूपेश बघेल ने बीजेपी उम्मीदवार का नाम लिए बिना कहा कि, अगर वो भतीजा है तो रिश्ते में हम बाप लगते हैं। सीएम ने भरोसा जताया कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बन रही है।

लंबी लाइन में खड़े होकर सीएम बघेल और सांसद विजय बघेल ने किया मतदान

सांसद विजय बघेल ने भी किया मतदान:

लोकसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के पाटन से प्रत्याशी सांसद विजय बघेल ने मतदान किया। इस दौरान उनकी पत्नी रजनी बघेल भी उनके साथ मतदान केंद्र पहुंची। विजय बघेल ने भिलाई नगर विधानसभा के सेक्टर 5 के इंग्लिश मीडियम स्कूल में मतदान किया, इस दौरान उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया। पाटन से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने वोट डालने के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया।

लंबी लाइन में खड़े होकर सीएम बघेल और सांसद विजय बघेल ने किया मतदान

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने डाला वोट:

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव मतदान करने से पहले मां महामाया मंदिर पहुंचकर पूजा किया और जीत का आशीर्वाद लिया। इस दौरान टीएस सिंहदेव ने कहा, सरगुजा फिर जीतेंगे। कांग्रेस को लीड मिलेगी, मुद्दों को पहुंचाने के अब कई माध्यम है। जनता सब जानती है, भाजपा का कर्णाटक में क्या हाल हुआ सबको पता है। मतदान को लेकर जनता में उत्साह है।

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने डाला वोट

रविंद्र चौबे ने वोट डाला:

मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने आरंग में अपनी पत्नी शकुन डहरिया और बेटी राजश्री के साथ मतदान किया और रविंद्र चौबे ने साजा विधानसभा क्षेत्र के गृह ग्राम मौहाभाटा के मतदान केंद्र में पहुंचकर वोट डाला है।

रविंद्र चौबे ने वोट डाला

सरोज पांडे ने वोट डाला:

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा सांसद सरोज पांडे ने दुर्ग के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मतदान देने के बाद सरोज पांडे बोली - मजबूत लोकतंत्र एवं समृद्ध छत्तीसगढ़ के लिए आज मैंने अपना मतदान किया। आपका एक मत छत्तीसगढ़ की नई दिशा तय करेगा, आप सभी अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएं।

सरोज पांडे ने वोट डाला

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT