हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ के सुकमा दंतेवाड़ा बॉर्डर जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
सुकमा दंतेवाड़ा बॉर्डर पर आईईडी बम की चपेट में जवान घायल।
हादसे में घायल हुए जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक जारी है। बता दें, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए, आईईडी बम की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया है। सुरक्षाबलों ने घायल जवान को इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। सुकमा के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के कमारगुड़ा से CRPF 231वीं बटालियन के जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। इसी दौरान कमारगुड़ा पुलिस कैंप से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर सुकमा दंतेवाड़ा सीमावर्ती इलाके में आईईडी विस्फोट हुआ। जिसकी वजह से सहायक उप-निरीक्षक सागर सिंह तोमर आ गए, ASI सागर के पैर में मामूली चोटें आईं हैं। आईईडी ब्लास्ट के बाद जवान को कैंप में प्राथमिक उपचार दिया गया और उसे दंतेवाड़ा दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया है, जहां घायल जवान का उपचार जारी है।
बात दें कि, यह विस्फोट रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माने जाने वाले अरनपुर (दंतेवाड़ा) और जगरगुंडा (सुकमा) सड़क के पास हुआ है। जिसका निर्माण हाल ही में पूरा हुआ था, सर्चिंग कर रहे जवानों के लिए अच्छी बात यह रही कि, कोई अन्य जवान आईईडी बम ब्लास्ट की चपेट में नहीं आए। जिससे बड़ा नुकसान होने से टल गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।