छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दूसरे चरण की शुरुआत आज से Sudha Choubey -RE
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दूसरे चरण की शुरुआत आज से, लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दूसरे चरण की शुरुआत आज से।

  • 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर बनाया गया एक जोन।

  • 31 जुलाई को होगा जोन स्तर की प्रतियोगिता का समापन।

  • छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने को लेकर लोगों में भारी उत्साह।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दूसरे चरण जोन स्तर की शुरूआत आज 26 जुलाई से हो रही है। इसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर 01 जोन बनाया गया है। जोन स्तर की इस प्रतियोगिता का समापन 31 जुलाई को होगा। बता दें, पहले चरण में राजीव युवा मितान क्लब स्तर की प्रतियोगिता ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में 17 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी।

बता दें कि, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर पिछले साल छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी, जिसे काफी लोकप्रियता मिली। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों ने इस ओलंपिक में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं, पिछले साल की तरफ इस साल भी चल रही छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे चरण में जोन स्तर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता में 08 राजीव युवा मितान क्लब क्षेत्रों का एक जोन बनाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जोन बनाने का दायित्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को एवं शहरी क्षेत्रों में नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा नामांकित अधिकारी को दिया गया है। मुकाबला नॉक आऊट पद्धति से राजीव युवा मितान क्लब के विजेता प्रतिभागी एवं दलों के मध्य होगा।

इस दिन शुरू होगा तीसरा चरण:

जानकारी के लिए बता दें कि, राजीव युवा मितान क्लब स्तर एवं जोन स्तर के समापन के बाद तीसरे चरण विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेगा। वहीं, चौथे चरण जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक किया जएगा। पांचवे चरण संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होगा। वहीं, छटवां और अंतिम चरण राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जो 25 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजन होगा।

इन खेलों को किया गया है शामिल:

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं, एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT