Congress Sankalp Camp Abhiyan Raj Express
छत्तीसगढ़

Sankalp Camp Abhiyan: राजनीतिक दल की ताकत उसकी विचारधारा होती है और कांग्रेस देश की विचारधारा है: CM बघेल

Congress Sankalp Camp Abhiyan: इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित अन्य लोग शामिल हुए थे।

Deeksha Nandini

हाई लाइट्स

  • सीएम बघेल ने भाजपा पर बोला हमला।

  • मणिपुर हिंसा और हरियाणा नरसंहार पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना।

  • पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ संकल्प शिविर ।

  • रायपुर उत्तर में संकल्प शिविर में सीएम हुए शामिल।

  • प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित अन्य लोग हुए शामिल।

Congress Resolution Camp Campaign : रायपुर। एक राजनीतिक दल की ताकत उसकी विचारधारा होती है और कांग्रेस देश की विचारधारा है। कांग्रेस पार्टी लोगों से प्रेम और भाईचारे की बात करती है। यह बात सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कांग्रेस के संकल्प शिविर अभियान कार्यक्रम में कही है। इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर तंज कसा है। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित अन्य लोग शामिल हुए थे।

भाजपा देश में माहौल खराब कर रही: सीएम बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी देश में हिंसा और नफरत फैलाने का काम कर रही है। उसे देश में क्या चल रहा इसकी कोई फ्रिक ही नहीं है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर भी बीजेपी पर फिर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा देश में माहौल खराब कर रही है।

मणिपुर जल रहा है और बीजेपी के चेहरे पर सिकन तक नहीं : सीएम भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए बोला कि, आज देश के कई राज्यों में हिंसा हो रही है। मणिपुर जल रहा है और बीजेपी के चेहरे पर सिकन तक नजर नहीं आ रही है। इसके साथ ही हरियाणा जैसे राज्य में भी हिंसा की घटना हो रही है, जो चिंता जनक है। बीजेपी सबकी खोपड़ी को गर्म करने का काम करती है, लेकिन उसे यह नहीं पता कि, जब खोपड़ी गरम होती है तो झोपड़ी जलती है।

Congress Sankalp Camp Abhiyan

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का संकल्प शिविर अभियान प्रदेश की 90 विधानसभाओं में आयोजित होगा। राजधानी रायपुर पश्चिम विधानसभा से इस अभियान की शुरूआत हुई है। इसका आयोजन पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में किया गया था।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT