छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच कटाक्ष का दौर Raj Express
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच कटाक्ष का दौर- मुख्यमंत्री आवास खाली करने को लेकर बयानबाजी

Statement on Chhattisgarh Vote Counting : कांग्रेस ने भी भाजपा नेता अजय चंद्राकर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, 8PM आज 8AM से ही शुरू हो गया क्या?

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ मतगणना पर भाजपा और कांग्रेस में बयानबाजी।

  • अजय चंद्राकार ने मुख्यमंत्री आवास को छोड़ने की दी हिदायत।

  • कांग्रेस ने कहा, अभी से ही कुरूद में अपनी हार का गम मिटाने बैठ गए।

Statement on Chhattisgarh Vote Counting : रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का मतदान 17 नवम्बर को हो गया है। इसकी मतगणना 3 दिसम्बर को होनी है जिसको लेकर प्रमुख राजनैतिक पार्टियों में कटाक्ष का दौर चल रहा है। इसी कड़ी मंगलवार को कांग्रेस और भाजपा के बीच मुख्यमंत्री निवास खाली करने को लेकर बयानबाजी शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री आवास खाली कर सार्वजनिक रूप से शामिल होना : अजय चंद्राकार

भाजपा के नेता अजय चंद्राकार ने अपने अधिकारी सोशल मीडिया अकाउंट पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ के निवृत्तमान होने जा रहे हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 40 दिन के बाद मुख्यमंत्री आवास में रहना चाहिए... क्या वे बहुत मलाल थे... सर खुद कितने दिन में मुख्यमंत्री आवास खाली कर गए... सार्वजनिक रूप से शामिल होना चाहिए।

पनामा किंग और जलकी नरेश को भी याद कर लेना : CG कांग्रेस

वहीं कांग्रेस ने भी भाजपा नेता अजय चंद्राकर के बयान पर पलटवार किया है। कांग्रेस ने पलटवार करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, 8PM आज 8AM से ही शुरू हो गया क्या? अरे थोड़ा सब्र तो कर लो 3 दिसंबर का, अभी से ही कुरूद में अपनी हार का गम मिटाने बैठ गए खैर जब होश में आ जाओ पनामा किंग और जलकी नरेश को भी याद कर लेना...सुना है मतदान के बाद से ही कोमा में हैं, गहरा सदमा लगा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT