राजनांदगांव में सड़क हादसा Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

राजनांदगांव में सड़क हादसा: दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत चार लोगों की मौत, दो घायल

राजनांदगांव में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां आज सोमवार को जिले के छुरिया ब्लॉक में दो बाइक के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बड़ा हुआ सड़क हादसा

  • राजनांदगांव में दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत

  • हादसे में चार लोगों की मौत, दो घायल और एक की हालत गंभीर

  • छुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेटोला और बोइरडीह का है मामला

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां आज सोमवार को जिले के छुरिया ब्लॉक में दो बाइक के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर है। हादसे के बाद यहां हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला छुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेटोला और बोइरडीह के बीच घटित हुई है। आज दोपहर लगभग 12 बजे छुरिया-डोंगरगांव रोड स्थित बोईरडीह के पुल में आमने-सामने दो मोटर साइकिल के टकराने से चार युवक की जान चली गई। दोनों मोटर साइकिल तेज रफ्तार में थी। बताया गया कि, पल्सर-प्रो. बाइक में शिव नेताम, मोमेन्द्र कुंजाम और तिलक मंडावी नामक युवक छुरिया से पांडेटोला की ओर जा रहे थे।

हादसे की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई, जिसके बाद घटना की मिलते ही सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखवाया है। अभी तक मृतकों और घायलों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि, ग्राम बोईरडीह में पुल पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हुई है। सभी युवक आसपास के गांव के ही बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, हादसे में जान गंवाने वाले युवक नौजवान थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की खबर मिलने के बाद क्षेत्रीय नेताओं ने घटना को लेकर दुख जताया है। छुरिया पुलिस का कहना है कि यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है।

भूपेश बघेल ने जताया शोक:

वहीं, राजनांदगांव जिले के छुरिया में बोईरडीह स्थित एक पुल में दो मोटर साइकिल की भिड़ंत में चार युवाओं की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है। हादसे में हितेश चौरे, दिलीप गोड़, शिव नेताम और मोमेन कुंजाम की मृत्यु हुई है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल तिलक मंडावा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और उचित इलाज के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT