गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम  Raj Express
छत्तीसगढ़

Road Accident: ट्रक की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

Kanker Road Accident: छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

Deeksha Nandini

हाई लाइट्स

  • बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने कुचला, मौके पर दोनों की मौत।

  • गुस्साए लोगों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया शुरू।

  • इस चक्काजाम से दुर्गूकोंदल-भानुप्रतापपुर मार्ग पर आवागमन बंद हो गया।

कांकेर। छत्तीसगढ़ में दिनों दिन सड़क हादसे की घटनाएं बढ़ रही है। छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इससे दुर्गूकोंदल-भानुप्रतापपुर मार्ग पर आवागमन बंद हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मदले निवासी पारकदास मानिकपुरी टेंट व्‍यवसायी है, जो दुर्गूकोंदल क्षेत्र में करता था। सुबह व्‍यवसाय के सिलसिले में बाइक से दुर्गूकोंदल आया हुआ था। वहीं दूसरा युवक मनोज टेकाम ग्राम गुमड़ीडीह निवासी है, जो साप्ताहिक बाजार दुर्गूकोंदल में मजदूरी करने आया था। बताया जा रहा है कि, अचानक तेज रफ़्तार ट्रक आया और बाइक सवार दोनों युवकों को रौंद दिया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना की।

सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन

इस सड़क हादसे में दो लोगों मौत से गुस्साए स्‍थानीय लोगों का गुस्‍सा भड़क उठा। गुस्‍साए लोगों ने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे दुर्गूकोंदल-भानुप्रतापपुर मार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया और दोनों से वाहनों का आवागमन बंद हो गया। लोगों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं। तहसीलदार प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT