हाइलाइट्स-
कल 19 अगस्त को कांग्रेस की दो महत्वपूर्ण बैठकें।
प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल लेंगे मीटिंग।
कल रायपुर आएंगे केसी वेणुगोपाल, बैक टू बैक लेंगे बैठक।
बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समते कई लोग होंगे शामिल।
रायपुर, छत्तीगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस कई रणनीति बना रही है। ऐसे में वो एक के बाद एक बैठक कर रही है। इसी बीच खबर आई है कि, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दो महत्वपूर्ण बैठकें कल 19 अगस्त को राजीव भवन में आयोजित की गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल इन बैठकों को लेंगे। पहली बैठक सुबह 10 से 12 बजे पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की है। वहीं, दूसरी बैठक दोपहर 12 बजे से लोकसभा के पर्यवेक्षकों की होगी।
बता दें कि, बैठक समय 3 बजे निर्धारित किया गया है। बैठक में वरिष्ठ पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह, श्रीवेल्ला प्रसाद, संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल समेत विभिन्न जिलों के पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे। बैठक में पर्यवेक्षकों को विधानसभा चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
ये लोग रहेंगे मौजूद:
जानकारी के लिए बता दें कि, इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी सचिव गण डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, विजय जांगिड़, चुनाव के लिये बनाये गये पर्यवेक्षक गण तथा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यगण भी शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रुघदान झीबा ने बताया कि, बैठक में सभी कांग्रेस जन शामिल होंगे। बैठक के बाद पर्यवेक्षक रश्मि ठाकौर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एक-एक कर मिलेंगे और उनके सुझाव लेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।