कालीचरण महाराज RE
छत्तीसगढ़

रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कालीचरण महाराज का बड़ा बयान, कही यह बात

CG News: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर धर्मगुरु कालीचरण महाराज ने बड़ा बयान दिया है।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धर्मगुरु कालीचरण का बड़ा बयान।

  • कालीचरण ने कहा- जो राजा राम मंदिर वापस कर रहा है वहीं सच्‍चा सनातनी है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कालीचरण महाराज ने बड़ा बयान दिया है। वहीं, कांग्रेस के अयोध्या न जाने को लेकर कालीचरण महाराज ने बयान जारी किया है। उन्‍होंने कहा कि, जो राजा राम मंदिर वापस कर रहा है वहीं सच्‍चा सनातनी है। जो विघ्‍न डाल रहे हैं वो असनातनी है। ये हमारा मत है।

जो राजा राम मंदिर वापस कर रहा है, वही सच्‍चा सनातनी है: कालीचरण

बता दें कि, कालीचरण महाराज मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व हिंदू समाज की ओर से आयोजित बाइक रैली में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे हैं। इस मौके पर कालीचरण से पूछा गया कि, शंकराचार्य प्राण-प्रतिष्‍ठा समारोह में नहीं जा रहे हैं, क्‍या सनातन परंपरा से उलट काम हो रहा है। इसका जवाब देते हुए कालीचरण ने कहा कि, "जो राजा राम मंदिर वापस कर रहा है वही सच्‍चा सनातनी है। जो विघ्‍न डाल रहे हैं वो असातनी हैं, ये हमारा मत है।"

वहीं, कालीचरण महाराज ने शंकराचार्यों के अयोध्या न जाने को लेकर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, प्रत्येक चरण एक पूर्णता ही है। कदम कदम बढ़ाकर मंज़िल तक पहुँच जाएँगे। एक मंदिर निर्माण होना भी हमारे लिए स्वप्न था। आशा ही नहीं थी कि राम मंदिर बनेगा। लेकिन अभी के यूपी और भारत के राजा ने बना दिया। हमारा स्वप्न साकार हो गया। पहले जगह भी तो हिंदुओं के पास नहीं थी। सभी साधुओं से आह्वान करता हूँ अपना अहंकार को छोड़े और राजा का साथ देवे। ढाई हज़ार साल बाद राजा सम्राट के बाद हमे राजा मिले है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT