Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी की जंग चल रही है। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पर रमन सिंह का तंज कसते हुए वीडियो सामने आया है जिसमें रमन सिंह (Raman Singh) ने कांग्रेस की सरकार को घोटाले की सरकार करार किया है। इसके साथ ही रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार (Congress Government) को युवाओं का हक़ मारने वाली सरकार भी बताया है।
रमन सिंह का वीडियो :
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह का एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने कांग्रेस सरकार और सीएम भूपेश बघेल को घेरा है। इस वीडियो को रमन सिंह ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। रमन सिंह ने वीडियो शेयर कर लिखा कि, कांग्रेस की सरकार, घोटालों की सरकार! दाऊ प्रदेश में हर क्षेत्र में बड़े-बड़े घोटाले करने के बाद अब युवाओं के भविष्य भी बर्बाद कर रहे हैं। आगे रमन सिंह ने पीएससी घोटाले की बात करते हुए कहा कि, #CGPSC में घोटाला कर INC Chhattisgarh (Indian National Congress) सरकार ने वर्षों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे प्रदेश के काबिल युवाओं का हक मारा है। इसके विरोध में BJYM CG 19 जून को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहा है, आप सभी युवा साथी इस घेराव में शामिल होकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद करें।
19 जून को मुख्यमंत्री निवास का घेराव :
बता दें, छत्तीसगढ़ में भाजपा ने सीएम हाउस का घेराव करने का ऐलान 15 जून को कर दिया था। इस घेराव को भाजयुमो द्वारा PSC संग्राम नाम दिया गया है। इसके अलावा भाजपा अपने चुनावी मिशन में आगे बढ़ने की तैयारी कर चुकी है। कांग्रेस के विधायकों को उनके ही गढ़ में मात देने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह में है। जुलाई में विधानसभा स्तर पर भाजपा विभिन्न मामलों को लेकर आंदोलन करने की रणनीति बना रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।