रमन सिंह का CM बघेल पर तंज Raj Express
छत्तीसगढ़

रमन सिंह का CM बघेल पर तंज, कहा- दाऊ ने आरक्षण को राजनीतिक मुद्दा बनाकर युवाओं का समय किया बर्बाद

CG 58 % आरक्षण मामला: पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए सीएम बघेल पर 58 % आरक्षण मामले को लेकर तंज कसा हैं।

Deeksha Nandini

CG 58 % आरक्षण मामला: छत्तीसगढ़ में सियासत 'CG 58 % आरक्षण मामले' (CG 58% Reservation Issue) के इर्द-गिर्द चल रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के पूर्व भी इस मामले पर दोनों पार्टियों के बीच बयानबाजी का दौर जारी था। ऐसे में मंगलवार को पूर्व सीएम रमन सिंह (Former CM Raman Singh) ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पर तंज कसा हैं। हाल ही में 58 प्रतिशत आरक्षण मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रदेश वासियों को राहत मिली हैं।

रमन सिंह ने वीडियो जारी कर कसा तंज :

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसा हैं। वीडियो क्लिप में पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा हैं कि, दाऊ ने आरक्षण को एक राजनीतिक मुद्दा बना लिया हैं जिसकी वजह से युवाओं का समय बर्बाद हो रहा हैं। इसके अलावा वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, "2012 में भाजपा की सरकार ने प्रदेश में जनसंख्या के आधार पर जो 58% आरक्षण देने का फैसला किया था उसे जारी रखने का अंतरिम आदेश देकर कल माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भाजपा सरकार की नीति को सही माना है। दाऊ @bhupeshbaghel ने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाकर युवाओं का बहुत समय बर्बाद किया है"

CG आरक्षण मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला :

बीते दिन सोमवार को सरकारी नौकरी में छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) द्वारा 58 फीसदी आरक्षण देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से छत्तीसगढ़ सरकार को राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 58 फीसदी आरक्षण (58 Percent Reservation) लगाने के फैसले पर रोक लगाने के निर्णय पर रोक लगा दी। जिसके बाद प्रदेश में भर्तियां 58 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर हो सकेगी। हालांकि अभी यह राहत अंतरिम है क्योंकि अगली सुनवाई या नये तथ्य के आने तक भर्तियां की जा सकेंगी। इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT