सीएम बघेल ने बहन सरोज पांडेय को भेजा राखी का तोहफा  Raj Express
छत्तीसगढ़

Raksha Bandhan 2023: सांसद सरोज पांडेय ने सीएम बघेल को भेजी राखी,भाई ने दिया बहन की रक्षा का वचन

Raksha Bandhan 2023: राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने भाई- बहन के त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर उनके बड़े भाई समान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजी थी।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने सीएम भूपेश बघेल को भेजी राखी।

  • सीएम बघेल ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को भेजा उपहार।

  • सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की तस्वीर।

Raksha Bandhan 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी बहन सरोज पांडेय, राज्यसभा सांसद को राखी का तोहफा भेजा है। बहन सरोज पांडेय को तोहफे में सीएम बघेल ने एक छत्तीसगढ़ी कड़ाई वाली शॉल के साथ ड्राई फ्रूट्स भेजा है। सीएम भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर साझा की है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने भाई- बहन के त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर उनके बड़े भाई समान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजी थी। राखी पाकर सीएम बेहद खुश हुए राखी की भेंट स्वरुप सीएम भूपेश बघेल ने डे फ्रूट्स के साथ छत्तीसगढ़ी कढ़ाई की गई शॉल भेजी है। इसकी एक प्रति सीएम बघेल ने अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि, मेरी बहन सरोज पांडेय जी ने मेरे लिए हर साल की तरह ही राखी भेजी है। आगे सीएम बघेल ने कहा कि, मैं भी अपनी बहन को भेंट भेज रहा हूँ।आज रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादे के साथ प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई।

सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे पत्र में कहा कि, आप तो प्रदेश के मुखिया हो, लेकिन जिस तरह से आपने इस सम्मानजनक पद पर रहते हुए दो दिन पहले अपनी इस बहन के अविवाहित होने का अट्टहास करते हुए उपहास उड़ाया है।उस से मन बहुत आहत है और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है। वैसे भी वैश्विक पुरुषप्रधान समाज में महिलाओं का काम करना मुश्किल होता है, और ऊपर से सक्रिय राजनीति के वातावरण में तो महिला होना और भी चुनौती भरा हो जाता है। मुझे नहीं लगता कि, आप ये कभी भी समझ पायेंगे कि मुझ जैसी एक महिला के लिए राहे और कठिन हो जाती है। जब वो मेरी तरह अविवाहित रह कर अपना सारा जीवन समाज एवं राष्ट्र को समर्पित कर देती है।

सांसद सरोज पांडेय ने लिखा पत्र।
सांसद सरोज पांडेय ने लिखा पत्र।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT