हाइलाइट्स
हजारों ट्रांसफार्मर आग में जलकर हुए ख़ाक।
रायपुर ट्रांसफार्मर गोदाम में आग की जांच का आदेश।
CM साय समेत कलेक्टर ने लिया घटनास्थल का जायजा।
Raipur Transformer Warehouse Fire Update : छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर के भारत माता चौक स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के ट्रांसफार्मर गोदाम में भयानक आग गई थी। जिसके जांच के आदेश मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दे दिए है। जानकारी के अनुसार इस आग की घटना में बिजली विभाग का लगभग 80 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि, इस आग में हजारों ट्रांसफार्मर और विभाग के अन्य उपकरण जलकर ख़ाक हो गए है। इसके अलावा स्टोर के लगभग 33 सबस्टेशन का कुछ हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया है।
जानकारी के अनुसार, रायपुर ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी आग (Raipur Transformer Warehouse Fire) को बुझाने के लिए दमकल विभाग की लगभग 40 गाड़ियां लगी थी। इसके बाद भी आग पर काबू पाने में लगभग सात से आठ घंटे लगे थे। घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आग की जांच के आदेश दिए है। सीएम साय घटनास्थल का जायजा लेने के लिए देर शाम पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने कहा, यह दुखद घटना है। बड़ा नुकसान हुआ है। मामले की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मुआवजे का वितरण :
बिजली विभाग सब डिवीजन आगजनी (Raipur Transformer Warehouse Fire) के राहत कार्यों का शनिवार सुबह कलेक्टर डॉ गौरव सिंह जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजस्व अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के निर्देश दिए। मौके पर ही राजस्व अधिकारियों ने 40 परिवारों को 3 लाख 60 हजार रुपये की मुआवजे की राशि का वितरण किया।
यह खबर पूरी पढ़नें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।