हाइलाइट्स-
लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज।
सचिन पायलट बड़े नेताओं संग बनाएंगे रणनीति।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश भर के नेता शामिल होंगे।
रायपुर, छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की चुनाव समिति बैठक चल रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मंथन आज दूसरे दिन भी जारी रहेगा। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे। राजीव भवन में ये बैठक सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश भर के नेता शामिल होंगे।
इससे पहले बीते दिन शुक्रवार को सांसद रजनी पाटिल ने कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक ली थी। लोकसभा की 11 सीटों को लेकर नेताओं, विधायकों और पूर्व विधायकों से चर्चा की गई। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा था कि, पार्टी नए और अनुभवी चेहरों पर दांव खेलेगी। वहीं, भूपेश बघेल के लोकसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि, इस पर CEC फैसला लेगी। इस बैठक में राज्य सभा सदस्या रजनी पाटिल ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों से चर्चा की। कांग्रेस ने 11 लोकसभा सीटों के लिए 20 लोगों की टीम तैयार की है।
जानकारी के लिए बता दें कि, कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 10 दिन पहले पांच फरवरी को छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर सकती है। इसका कारण असम में यात्रा का पूरा न हो पाना है। पहले संभावना थी कि कांग्रेस की यह यात्रा 15 से 18 फरवरी के बीच रायगढ़ के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।