Dr. Gaurav Inspect RIPA: प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के मंशा के अनुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने एवं उद्यमियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रीपा का संचालन किया जा रहा है। धरसींवा विकासखण्ड के ग्राम टेमरी में शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण औधोगिक पार्क RIPA (Mahatma Gandhi Rural Industrial Park RIPA) में संचालित गतिविधियों का संयुक्त सचिव एवं नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह (Dr. Gaurav Kumar Singh) ने जायजा लिया। उन्होंने टेमरी रीपा (Temari Ripa) में चयनित सभी गतिविधियों को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिया गया।
RIPA के सामान को बेचने के लिए किया अनुबंध
वर्तमान में टेमरी के रीपा में संचालित गतिविधियों में हर्बल गुलाल, रंगोली, फ्लेवर्ड जूस, मिलेट कैफे आदि का कार्य किया जा रहा है, जिसमें कुल 50 महिलाएं कार्यरत हैं। रीपा में उत्पादित सामानों के मार्केटिंग हेतु गणेशा हर्बल गुलाल के साथ अनुबंध किया गया है।
ग्रामीण महिलाओं के लिए बना वरदान :
ज्ञात हो कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के निर्देशन में रीपा योजना की शुरुआत की गई, जिससे महिलाओं की आय बढ़ी है। गांव में ही रूरल इंडस्ट्रियल पार्क खोले जाने से अब महिलाओं को घर के पास ही स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल रहा है। महिलाएं चूल्हे चौके से बाहर निकली हैं और अब अत्याधुनिक मशीन चला रही हैं। महिलाओं को मशीन चलाने की बकायदा ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद आज महिलाएं राज्य की विभिन्न रीपा में पेंट, ईंट, दोना-पत्तल समेत 100 से ज्यादा प्रकार के सामानों का उत्पादन कर रही हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।