Chhattisgarh Monsoon Session 2023 Raj Express
छत्तीसगढ़

500 रुपए के सिलेंडर पर बोले सीएम बघेल- सबकुछ अभी कर देंगे तो चुनाव से पहले घोषणा क्या करेंगे...

Chhattisgarh Monsoon Session 2023: राज्य सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। इस बजट में कई अहम मुद्दों शामिल होंगे, इनमें से एक गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम को शामिल किया गया है।

Deeksha Nandini

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार के घरेलू गैस सिलेण्डर के दामों के घटाएं जाने की चर्चा जोरो पर थी, जिसपर सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकार वार्ता में इस संबंध में बयान दिया है। जिसमें सीएम बघेल ने कहा है कि, राजस्थान में गैस सिलेण्डर की कीमत कम हो गई है, अब छत्तीसगढ़ में घोषणा-घोषणा के लिए रखना पड़ेगा।

आगे सीएम बघेल ने कहा कि, अगर सभी काम अभी किए जाएंगे तो घोषणा के लिए क्या बचेगा। उन्होंने कहा, जब हमारी घोषणा पत्र समिति बनेगी, तब उसमें सभी बातें होंगी, और फिर तय होगा कि क्या करना है। हालांकि इससे पहले राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने भी प्रदेश में 500 रुपए में सिलेंडर देने की बात कही थी।

कांग्रेस सरकार ने की थी घोषणा :

2018 में चुनाव के दौरान भूपेश बघेल सरकार ने अपने जान घोषणा पत्र में सिलेंडर के दामों को घटाने का जिक्र किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, प्रदेश में हमारी (कांग्रेस) सरकार के आने के बाद घरेलू गैस के दामों को कम किया जायेगा। इस बार फिर से भूपेश सरकार प्रदेश में यह दांव खेल सकती है। इधर भाजपा भी इस बार चुनावी जंग के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में लोगों से संवाद कर जनता से जुड़ने की कोशिश कर रही है।

पिछले कांग्रेस के रिपोर्ट कार्ड को देखा जाये तो जिस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है वहां गैस के दामों को कम किया गया है। चाहे राजस्थान हो या कर्नाटक हो घरेलू गैस के दाम कम किये है। अगर छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस इस तरह का कदम उठती है तो इससे विधानसभा चुनाव पर पकड़ मजबूत हो सकती है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार का यह कदम मास्टर स्ट्रोक सबित हो सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT