मंत्री टंकराम वर्मा  Raj Express
छत्तीसगढ़

Raipur News: मंत्री टंकराम वर्मा ने अम्लेश्वर महादेव वाटिका के मंदिर प्रांगण में लगाई झाड़ू

आज राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने आज नगर पालिका अम्लेश्वर महादेव वाटिका के मंदिर प्रांगण में झाड़ू लगाकर लोगों को सफाई का संदेश दिया।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • मंत्री टंकराम वर्मा ने महादेव वाटिका के मंदिर प्रांगण में लगाया झाड़ू।

  • टंकराम वर्मा ने महादेव वाटिका के मंदिर प्रांगण में झाड़ू लगाकर लोगों को सफाई का संदेश दिया।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में भी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने आज नगर पालिका अम्लेश्वर महादेव वाटिका के मंदिर प्रांगण में झाड़ू लगाकर लोगों को सफाई का संदेश दिया।

बता दें कि, मंत्री वर्मा ने भगवान महादेव की पूजा कर राज्य के लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने राज्य के निवासियों से अपील की है कि, अपने आसपास के मंदिरों और अन्य सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

जानकारी के लिए बता दें कि, अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है। ऐसे में देशभर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय की घोषणा के बाद 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के अवसर सचिव अंशिका ऋषि पांडेय अवर सचिव ने आज आदेश जारी किया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि, छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को 2:30 बजे तक अवकाश रहेगा, सारे शासकीय कार्यालय में हॉफ टाइम छुट्टी रहेगी।

आपको बता दें कि, अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है। इसके चलते केंद्र सरकार 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान कर चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT