हाइलाइट्स-
महतारी वंदन योजना राशि वितरण का कार्यक्रम स्थगित।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं मिल पाया समय।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री योजना के तहत महिलाओं को पहली किश्त जारी करने वाले थे।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के महतारी वंदन योजना राशि वितरण का कार्यक्रम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 7 मार्च को आयोजित महतारी वंदन योजना राशि वितरण का कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। इसका कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समय नहीं मिल पाना बताया जा रहा है।
बता दें कि, रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 7 मार्च को आयोजित महतारी वंदन योजना राशि वितरण का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय नहीं मिल पाने के कारण स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री योजना के तहत महिलाओं को पहली किश्त जारी करने वाले थे। कार्यक्रम की जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी। योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं 1000 प्रतिमाह की राशि दी जानी है।
जानकारी के लिए बता दें कि, बीजेपी सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को 1000 रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा। फिलहाल पहली किश्त जारी करने की नई तारीख की घोषणा की जाएगी।
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा- महतारियों के साथ धोखा
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने महतारी वंदन योजना की तारीख बढ़ाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश की 70 लाख माता बहनों के साथ धोखा हुआ है। साय सरकार ने महतारियों के साथ धोखा किया है। पहले आवेदन के लिए सीमित समय दिए, उसके बाद KYC के लिए बैंक में लाइन लगवाया अब देने की बारी आई तो, तारीख बढ़ा दी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।