हाइलाइट्स
सचिन पायलट समेत दीपक बैज हुए भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल।
राहुल गांधी ने कहा- BJP ने दो समुदायों के बीच नफरत फैला दी।
राहुल की यात्रा मार्च के पहले सप्ताह में एमपी में करेगी प्रवेश।
Bharat Jodo Nyay Yatra in CG : रायगढ़, छत्तीसगढ़। हम जिन्हें 'आदिवासी' कहते हैं, BJP के लोग उन्हें 'वनवासी' कहते हैं। हमारे लिए आदिवासी का मतलब- जो देश के सबसे पहले मालिक हैं लेकिन BJP के लोग उन्हें वनवासी कहते हैं- मतलब जो जंगल में रहते हैं। भारत का DNA नफरत का नहीं है मोहब्बत का है, लेकिन BJP देश में इस तरह सामाजिक अन्याय फैला रही है। यह बात कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को रायगढ़ में न्याय यात्रा को सम्बोधित करते हुए कही है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रभारी AICC महासचिव सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद थे।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, हिंदुस्तान में ड्रोन से लेकर राइफल तक का कांट्रैक्ट आज बड़े उद्योगपतियों की कंपनी को दिया जा रहा है। जब मैंने इस बारे में संसद में बोला तो मेरी संसद की सदस्यता छीन ली, मेरा घर ले लिया। मैंने उनसे कहा कि मेरा घर ले लो, मुझे फर्क नहीं पड़ता- हिंदुस्तान के हर दिल में मेरा घर है।
यात्रा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, मणिपुर में आग लगी हुई है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी आज तक मणिपुर नहीं गए। BJP ने दो समुदायों के बीच नफरत फैला दी है। हजारों घर जल गए, लोग मारे गए। मणिपुर में सिविल वार चल रहा है। वहां सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है। मीडिया में आपको किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों के बारे में कुछ नहीं दिखेगा। मीडिया में आपको सिर्फ बड़े उद्योगपति, वर्ल्ड कप और फिल्म सितारों की खबरें दिखेंगी। मीडिया हमारी बात नहीं उठाती, इसलिए हम आपसे बात करने आपके बीच आए हैं।
मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा :
सूत्रों द्वारा बताया जा रहा कि,कांग्रेस की मणिपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा मार्च के पहले हफ्ते में मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। बताया जा रहा है कि, यात्रा धौलपुर से होते हुए मुरैना जिले में प्रवेश करेगी। इसके बाद ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ से होते हुए राजस्थान के बांसवाड़ा जाएगी। इस दौरान मध्यप्रदेश में यह यात्रा 9 जिलों को कवर करते हुए 698 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।