Priyanka Gandhi Public Meeting LIVE  Raj Express
छत्तीसगढ़

Priyanka Gandhi Public Meeting LIVE : महिलाएं बच्चों की परवरिश करके समाज को मजबूत बनाती है - प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi Chhattisgarh Public Meeting LIVE : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार करने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंच गई है।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • महासचिव प्रियंका गाँधी ने आज छत्तीसगढ़ की दो विधानसभाओं में जनसभा को सम्बोधित किया।

  • कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए बालोद और कुरुद में किया चुनावी प्रचार।

  • छत्तीसगढ़ में महिलाएं आगे बढ़ रही है।

Priyanka Gandhi Chhattisgarh Public Meeting LIVE : हमारी अगली पीड़ी महिलाओं के हाथ में क्योंकि वो बच्चों की अच्छे संस्कारों के साथ अच्छी परवरिश करती है जिससे वो समाज के लिए देश के लिए उनके क़स्बा और शहर के लिए काम करता है और अपना योगदान देता है। इसलिए महिलाएं समाज को मजबूत बनाती है। मैं आपको बताना चाहती हूँ कि, आपका वोट बहुत कीमती है, तो आपका वोट उसी पार्टी को जाना चाहिए जो आपके प्रदेश और आपके लिए, आपके परिवार और बच्चों के विकास के लिए काम करती है। यह बात कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बालोद और कुरुद विधानसभा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने सभी लोगों को जय जौहर किया इसके बाद उन्होंने कहा, आप उस धरती के निवासी है जिसका लोहा पूरा देश इस्तेमाल करता है। बालोद का लोहा पूरे भारत को मजबूत करता है,आपके काम से देश और भी मजबूत होता है। पूरे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में इसका बहुत बड़ा योगदान है। मैं जब भी छत्तीसगढ़आती हूँ मुझे बड़ी ख़ुशी होती है कि, मेरी बहनें अपने काम से समय निकालकर हमारे कार्यक्रम में आती है और मुझे सुनती है और तो यहां दो महिला उम्मीदवार भी है। कांग्रेस पार्टी में महिलाओं को आगे किया है। मुझे बहुत ख़ुशी है कि, छत्तीसगढ़ में महिलाएं आगे बढ़ रही है।

महासचिव प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि, इस मंच पर खड़े होकर चुनावी समय में पार्टी के नेता कुछ भी घोषणा कर सकते हैं, आपको कैसे पता वो नेता उस घोषणा पर अमल करेंगे या नहीं। विश्वास कैसे करे? में आपको बताती हूँ, पूरे देश में कहीं भी 2400 रुपए में धान नहीं खरीदा जा रहा, ये सिर्फ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने मुमकिन कराया है। मोदी जी कहते है छत्तीसगढ़ धान किसानों से केंद्र सरकार धान खरीदती है, अगर ऐसा है तो वाराणसी में यूपी में क्यों नहीं खरीदती और जहाँ से मोदी जी सांसद है वाहन भी 1200 रुपए में धान खरीदी जाती है। हमारी सरकार जहां भी हमने वहां हमने जो भी वायदे किये थे सभी निभाए है। राजस्थान में 25 लाख तक इलाज मुफ्त दिया जा रहे। पिछली बार छत्तीसगढ़ में ही धान खरीदी, किसानों का कर्जा माफ़ के वायदे को पूरा किया था, इस बार भी करेंगे।

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि, सिर्फ छत्तीसगढ़ में धान के लिए 2400 रुपये मिलते हैं जब सरकार पैसे खर्च करती है, तो सवाल करना आपका हक है सौंदर्यीकरण के लिए आपका पैसा खर्च किया गया जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी, 24 घंटे के अंदर पहली सभा में किसान माफी का फैसला लिया गया, लेकिन बीजेपी कहती है कि, उनके पास किसानों के लिए पैसे नहीं है. आप पर टैक्स लगा रहा है. आपके पैसे लूटे जा रहे हैं मीडिल क्लास के लिए बीजेपी नहीं सोचती पेंशन को बीजेपी ने निवेश कर दिया आज सरकारी अधिकारी कर्मचारी अब पुराने पेंशन स्कीम की मांग कर रहे हैं, इसलिए छत्तीसगढ़ में आज ओपीएस लागू है बीजेपी के पास गरीबों के लिए पैसे नहीं है कांग्रेस ने आपके पैसे वापस आपके जेब में डाले हैं कांग्रेस ने हमेशा आपके हक की बात की है।

महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस द्वारा जारी किये गए घोषणापत्र की घोषणाओं के बारे में बताया कि, कांग्रेस की सरकार आने पर 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदी, धान पर MSP 3,200 रु/क्विंटल, किसानों का कर्ज माफ, KG से PG तक शिक्षा मुफ्त, सभी सरकारी स्कूल आत्मानंद स्कूलों में अपग्रेड होंगे, तेंदूपत्ता प्रति बोरा दाम 6,000 रूपए , तेंदूपत्ता पर 4,000 रुपए सालाना बोनस, भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रूपए, 200 यूनिट फ्री बिजली, प्रति सिलेंडर रीफिल पर 500 रुपए की सब्सिडी, 17.50 लाख गरीब परिवारों को आवास, लघु वन उपज पर MSP 10 रु. अतिरिक्त , 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज, सड़क हादसों, आकस्मिक घटनाओं में मुफ्त इलाज, तिवरा फसल की MSP की खरीद होगी, 700 इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जाएंगे , महिला स्व-सहायता समूहों, सक्षम योजनाओं के कर्ज माफ होंगे, जाति जनगणना कराई जाएगी, युवाओं को उद्योग हेतु 50% सब्सिडी पर सीधा ऋण, अंतिम संस्कार में आवश्यक सामग्री (लकड़ी-कंडे) सरकार देगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT